मनोरंजन/ मशहूर गायिका लीजा मलिक एलबम रिलीज के मौके हुई मीडिया से रूबरू – News4 All

News4 All

Latest Online Breaking News

मनोरंजन/ मशहूर गायिका लीजा मलिक एलबम रिलीज के मौके हुई मीडिया से रूबरू

😊 Please Share This News 😊

“प्यार विच पगला” एलबम से मदमस्त हो जाएंगे श्रोता : टीम

चंडीगढ़ : संगीत की दुनिया का जाना-पहचाना नाम पुनीत शर्मा एक बार फिर अपने प्रशंसकों के सामने एक नये एलबम के साथ आए हैं, जिसका शीर्षक है, प्यार विच पगला। प्लेएंडइट के बैनर तले इस एलबम में न केवल पुनीत की उम्दा गायकी सुनाई देगी, बल्कि राजेश मंथन के शब्दों की जादूगरी भी दिखाई देगी। इसके अलावा गौरव दासगुप्ता का संगीत भी झूमने को मजबूर कर देगा। इस एलबम की एक और खासियत है कि इसमें पंजाबी और हिन्दी के शब्दों को खूबसूरती से पिरोया गया है, जिससे श्रोताओं को दो जॉनर के गीत बेहतरीन अंदाज में सुनने को मिलेंगे।

युवा पीढ़ी के लिए पूरी टीम की ओर यह एलबम नायाबा तोहफा है। एलबम को लेकर पुनीत का कहना है कि प्यार विच पगला से श्रोताओं का संगीत के शानदार सफर का आगाज होगा, जिसमें मिठास और डांस का अद्भ़ुत मिश्रण मिलेगा।

प्रतिभावान निर्देशकों की जोड़ी अजय अरोरा और लवल अरोरा ने अपने निर्देशन में एलबम की गुणवत्ता को भी बढ़ा दिया है। यह एलबम सभी डिजिटल मंचों पर उपलब्ध है। इस अवसर पर मशहूर गायिका लीजा मलिक भी विशेष रूप से मौजूद रहीं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!