अररिया/ जाति आधारित जनगणना को रोका जाना बहुसंख्यक वंचित समाज के साथ अन्याय : डॉ शत्रुघ्न

😊 Please Share This News 😊
|
✍️ दीपक कुमार, अररिया
अररिया : जातीय गणना पर फिलहाल लगाई गयी रोक के बाद राजद नेता डॉ० शत्रुघ्न मंडल ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए बताया की जाति आधारित जनगणना को रोका जाना बहुसंख्यक वंचित समाज के साथ अन्याय है। आज नहीं तो कल जातीय गणना होकर रहेगी। हमारी पार्टी जातीय गणना कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जातीय गणना कराने का फैसला सर्वसम्मति से लिया गया था। यह किसी जाति विशेष के लिए नहीं हो रहा था बल्कि सबके के लिए किया जा रहा था। बीजेपी नहीं चाहती है कि जातीय गणना बिहार में हो। क्योंकि जब डाटा सामने आता तो पता चल जाता कि कितने लोग गरीब हैं और कितने भूमिहीन। किसकी आर्थिक हालात बेहतर है और किसकी बदतर। यह सब इस जातीय गणना में पता चल जाता।
बताते चले कि पटना हाईकोर्ट ने जातीय गणना पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश वी. चंद्रन की खंडपीठ ने यह फैसला सुनाया। अब इस मामले पर अगली सुनवाई 3 जुलाई को होगी ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |