चंडीगढ़/ बजरंग दल ने सेन्ट्रा मॉल पॉइंट पर किया कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन

😊 Please Share This News 😊
|
✍️ मनोज शर्मा, चंडीगढ़
चंडीगढ़ : विहिप बजरंग दल चंडीगढ़ ने कल सैंट्रा मॉल लाइट प्वाइंट पर कांग्रेस पार्टी का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया । इस मौके पर विहिप चंडीगढ़ अध्यक्ष सुरेश राणा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक चुनाव के लिए अपना मेनिफेस्टो जारी करते समय जिस प्रकार एक प्रखर राष्ट्रभक्त संगठन बजरंग दल की तुलना कुख्यात राष्ट्र विरोधी, आतंकवादी और प्रतिबंधित संगठन के साथ की है वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि बजरंग दल का एक-एक कार्यकर्ता देश के लिए समर्पित है। वहीं, PFI की गतिविधियों से पूरी दुनिया परिचित है।
इस विरोध प्रदर्शन मे विहिप चंडीगढ़ मंत्री अंकुश गुप्ता ने कहा कि पीएफआई के लोग सर तन से जुदा गैंग के रूप में खड़े हुए और कांग्रेस की सरकारों ने उनका समर्थन किया वहां, बजरंग दल के कार्यकर्ता लोकतांत्रिक तरीके का प्रयोग करके उसके आतंक को समाप्त करने में लगे रहे और आगे भी बजरंग दल ऐसी राष्ट्र विरोधी ताकतों का डट कर मुकाबला करेगा ।
चंडीगढ़ बजरंग दल संयोजक राकेश उप्पल ने चेताया कि हम राजनीति में नहीं पड़ा करते लेकिन, आप हम को राजनीति में घसीटना चाहते हैं तो हम उस क्षेत्र में भी आपको जवाब देना चाहेंगे। किसी भी प्रकार से आपके राष्ट्र विरोधी मंसूबों को पूरा नहीं होने देंगे।
इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से विभाग विशेष संपर्क प्रमुख सुशील पांडेय , विहिप चंडीगढ़ उपाध्यक्ष देवेंद्र सिद्धू , गौरक्षा मंत्री अनुज सहगल, महंत मनोज शर्मा,गौरव ,अश्विनी, राजन, दिव्यांशु, जितेंद्र रावत, जितेंद्र कालरा, रोहित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |