मोहाली/ सांसद मनीष तिवारी ने मर्चेंट नेवी इंस्टिट्यूट का किया उद्घाटन – News4 All

News4 All

Latest Online Breaking News

मोहाली/ सांसद मनीष तिवारी ने मर्चेंट नेवी इंस्टिट्यूट का किया उद्घाटन

😊 Please Share This News 😊

मोहाली एवं आसपास के युवाओं के लिए मर्चेंट नेवी में नौकरी करने के नए अवसर खुले

उत्तर भारत के उन युवाओं के लिए नौकरी के अवसर खुले हैं जो मर्चेंट नेवी में शामिल होने के इच्छुक हैं : सांसद मनीष तिवारी

मोहाली : उच्चत्म टैक्स फ्री वेतन, जल्द प्रमोशन, उच्च स्तरीय जीवन जांच, काम के बाद लंबी छुट्टी व दुनिया घूमने के अवसर, ऐसी नौकरी कौन नहीं करना चाहता। मर्चेंट नेवी एक ऐसा पेशा है जिसमें ये सारे सपने साकार होते हैं। परंतु उत्तर भारत के युवा सही जानकारी की कमी के चलते मर्चेंट नेवी जैसी बेहतरीन नौकरी ज्वाईन करने से वंचित रह जाते हैं। जबकि दक्षिण भारत के युवा भारी संख्या में इस नौकरी को ज्वाईन करते हैं। ये बातें श्री आनंदपुर साहिब के सांसद मनीष तिवारी ने मोहाली में रविवार को मर्चेंट नेवी इंस्टीट्यूट का उद्घाटन करते हुए कही।

उल्लेखनीय है कि मोहाली में एक मर्चेंट नेवी इंस्टीट्यूट खोला गया है, जहां मर्चेंट नेवी में शामिल होने के इच्छुक युवाओं को तैयार किया जाएगा। सांसद मनीष तिवारी ने इस इंस्टीट्यूट के खुलने को पंजाब के युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर बताया और इस पहल के लिए पूरी मैनेजमेंट को बधाई दी। इस मौके पर युवा नेता व लोकप्रिय समाजसेवी राजा कंवरजोत सिंह भी मौजूद थे ।

वीआर मैरीटाइम के नाम से खुले इस इंस्टिट्यूट के एमडी कैप्टन संजय पराशर इस संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि मर्चेंट नेवी की ज्यादातर शिपिंग कंपनियां दक्षिण भारत में स्थित हैं, जिसके कारण जागरूकता की कमी है। हमारा प्रयास इच्छुक उम्मीदवारों और मौजूदा नाविकों के लिए नौकरी के अवसर पैदा करना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में नौजवानों को इस शिपिंग फील्ड में प्रवेश करने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए हमने ऐसी सुविधा तैयार की है जहां दस्तावेज, किटिंग और मेडिकल सहित जरूरतें उनके घर के पास एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवाई जा सकेंगी।

इस मौके पर कैप्टन आर के मुदुली, डिप्टी नॉटिकल एडवाइजर और एडिशनल डी जी नॉटिकल गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया ने अपने संबोधन में कहा कि दुनिया का 90 फीसदी व्यापार जहाजों के जरिये होता है. बड़े तेल टैंकरों, मालवाहक जहाजों, ऑटोमोबाइल जहाजों, मालवाहक जहाजों और यात्री जहाजों सहित बहुउद्देश्यीय जहाज आज भी परिवहन का सबसे सस्ता और सबसे अच्छा साधन हैं। मर्चेंट नेवी में दो डिवीजन, नेविगेशन और इंजीनियरिंग शामिल हैं, जो एक साथ काम करते हैं। भारत वैश्विक समुद्री व्यापार का 9% हिस्सा है, जो 2023 तक बढ़कर 11% हो जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि सरकार का लक्ष्य 2030 तक 25% तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। ऐसे समय में, मर्चेंट नेवी में युवाओं के लिए विशेष रूप से उत्तर भारत से नौकरी के बेहतरीन अवसर हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!