दरभंगा/ एमएसयू ने एएसजी आई हॉस्पिटल के सहयोग से लगाया निशुल्क आँख जाँच शिविर – News4 All

News4 All

Latest Online Breaking News

दरभंगा/ एमएसयू ने एएसजी आई हॉस्पिटल के सहयोग से लगाया निशुल्क आँख जाँच शिविर

😊 Please Share This News 😊

दरभंगा : मिथिला स्टूडेंट यूनियन औऱ एएसजी आई हॉस्पिटल ने संयुक्त रूप से वार्ड नंबर 17 गांधीनगर, कटरहिया दुर्गा मंदिर सामुदायिक भवन में निशुल्क आँख जाँच शिविर का आयोजन किया गया । आयोजन का नेतृत्व एमएसयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमन सक्सेना ने किया । इस बाबत उन्होंने कहा इस कैंप का उद्देश्य हैं की समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे हुए वैसे लोग जो पैसा औऱ समय के अभाव के कारण अपनी आँख जाँच नहीं करवा पाते हैं वैसे लोगो तक मेडिकल सुविधा उपलब्ध हो ।

इस शिविर के माध्यम से लगभग 130 लोगो ने अपनी आँखों की जाँच करवाई । कई लोगो की आँखों में गंभीर समस्या देखने को मिला, कई लोगो को मोतियाबिन का समस्या भी देखने को मिला जिसके ईलाज के लिए उन्हें हॉस्पिटल बुलाया गया ।

एएसजी हॉस्पिटल की ओर से इस शिविर में ऑप्शमेट्रीस्टिक डॉक्टर वीरेंद्र कुमार, ऑप्शमेट्रीस्टिक डॉक्टर चंद्रप्रकाश, मार्केटिंग एक्सक्यूटिव किशोर कुमार झा औऱ मार्किर्टिंग एक्सक्यूटिव मुकेश कुमार शामिल रहे । एएसजी हॉस्पिटल के टीम ने बताया की एक ही छत के निचे आँखों का सम्पूर्ण इलाज एएसजी हॉस्पिटल में किया जाता है । हमलोग स्वस्थ गांव से स्वस्थ देश अभियान एक मुहीम चला रखे हैं जिसके अंतर्गत इस कैंप का आयोजन विभिन्न जगहों पर किया जाता हैं इसमें चिन्हित गंभीर मरीजों का ईलाज आयुष्मान कार्ड के जरिये निशुल्क किया जाता हैं वैसे व्यक्ति जिनके पास आयुष्मान कार्ड नहीं हैं वैसे लोगो को कम पैसा में संपूर्ण इलाज किया जाता है ।

शिविर के अंतर्गत आँखों की जाँच प्रक्रिया सुबह के 10 बजे से आरंभ होकर शाम 4 बजे तक चला । सर्वप्रथम शिविर का शुभारंभ स्थानीय प्रभात कुमार झा, एमएसयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज, गोपाल चौधरी नगर अध्यक्ष अर्जुन कुमार दास, राष्ट्रीय प्रवक्ता अमन सक्सेना, एएसजी हॉस्पिटल के डॉक्टर वीरेंद्र कुमार, चंद्रप्रकाश किशोर कुमार झा, मुकेश कुमार व स्थानीय युवक गोलू शर्मा औऱ सोमनाथ कुमार विकाश कुमार समेत कई लोगो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया ।

इस आयोजन में गोलू शर्मा, सोनू राय, अमित कुमार, संजय कुमार, शम्भु कुमार, राम दास, सुनील राय, चंदन कुमार आदि लोग उपस्थित रहे जबकि सुरेश राय, लक्ष्मी देवी, अनीता देवी, मो कैश, शाहिदा खातून, रुस्तम खान, शिमा देवी, सोनी देवी, उर्मिला देवी, राजकुमार दास, लक्ष्मण चौधरी, मुसीबुर रेहमान, सामो देवी, गुलसन खातून, पूनम देवी, इंदु देवी, नन्द किशोर चौधरी, संतोष राय, रामाशीष राय, रितेश सिन्हा, अमर दास, इब्रान खान, ताहिर राय, सुधीर राय, गोपाल राय, धनंजय सिंह, रामदुलारी देवी समेत अनेक लोगो ने निशुल्क जाँच शिविर का लाभ उठाया ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!