पंचकूला/ कालका में बीआईएस द्वारा हॉलमार्किंग जागरूकता सत्र का किया गया आयोजन – News4 All

News4 All

Latest Online Breaking News

पंचकूला/ कालका में बीआईएस द्वारा हॉलमार्किंग जागरूकता सत्र का किया गया आयोजन

😊 Please Share This News 😊

कालका ज्वैलर्स एसोसिएशन के लिये आयोजित किया गया यह सत्र

शुद्धता के हकदार है ग्राहक : सुरेन्द्र वर्मा

कालका (पंचकूला) : ग्राहक बाजार में अपना पैसा खर्च कर शुद्धता के हकदार हैं, इसलिये व्यापारी वर्ग का भी कर्तव्य है कि वे इस दिशा में सहजता बरतें और अपना पूर्ण सहयोग दें। यह बात सिजिटंस अवैरनेस ग्रुप (सीएजी) के चेयरमैन सुरेन्द्र वर्मा ने कल कालका के एक निजी होटल में कालका ज्वैलर्स एसोसिएशन के लिये आयोजित हॉलमार्किंग जागरूकता सत्र के दौरान कही। वर्मा ने बीआईएस की मानदंडों की उपयोगिता पर बल देते हुये कहा कि यह न केवल ग्राहकों के लिये दुकानदारों के हित में भी है जिसका अनुसरण हर व्यापारी वर्ग को करना चाहिये।

इस अवसर पर मौजूद ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) के हरियाणा शाखा के सहायक निदेशक निखिल एन चंद्रात्रे ने ज्वैलर्स को बताया कि केंद्र सरकार ने देश के 288 जिलों में सोने के गहनों पर हॉलमार्किंग अनिवार्य कर दी है जिसकी विस्तृत जानकारी ज्वैलर्स बीआईसी की आधिकारिक वेबसाइट बीआईएस डाॅट जीओवी डाॅट इन और मानक ऑनलाईन डॉट इन या फिर बीआईएस एप से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंनें बीआईएस हॉलमार्किंग के तीन कॉम्पोनेंट्स और एचयूआईडी नंबर के बारीकियों से अवगत कराया । उन्होंनें इस बात पर बल दिया कि उपभोक्ता मामलों, खाद्य और पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन मंत्रालय ने एक अप्रैल 2023 से अपनी जारी एक आर्डर के अनुसार एचयूआईडी हॉलमार्किंग को अनिवार्य बना दिया है।

इससे पूर्व कालका के लगभग तीस ज्वैलर्स की अगुवाई कर रहे कालका ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार ने मुख्य वक्ता और मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुये बीआईएस की इस पहल को खूब सराहा। उन्होंनें इस बात पर बल दिया पोल्की और स्टोन ज्वेलरी पर भी हॉलमार्किंग के मानक तय किये जाने चाहिये। कार्यक्रम के अंत में ज्वैलर्स ने बीआईएस अधिकारियों से अपने शंकाओं को दूर किए ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!