दरभंगा/ इंटर के रिजल्ट में सुपौल बाज़ार के ब्राइटेन ट्यूटोरियल ने अपना जलवा रखा बरकरार

😊 Please Share This News 😊
|
सच्ची लगन व मेहनत से विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया : अमरेश कुमार
बिरौल (दरभंगा) : सुपौल बाजार के कॉलेज रोड स्थित ब्राइटेन ट्यूटोरियल कोचिंग संस्थान के छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर इंटरमीडिएट के परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर संस्था तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सुदूर बाढ़ ग्रसित क्षेत्र में होने के बावजूद भी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यहां के छात्र छात्राओं ने अंग्रेजी में अच्छा अंक प्राप्त किया है।
संस्था की ओर से अंग्रेजी में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र रिशु महथा ने 92 अंक प्राप्त किया। वही शुभम कुमार झा 87, कुसुम कुमारी 83, सादिया अंजुम 83, नरगिस परवीन 83, करण खर्गा 82, कन्हैया पूर्वे 82, अमरजीत तांती 80, कसीस राज 78, अल्ताफ हुसैन 77, धर्मवीर शर्मा 77, सलोनी कुमारी 77, स्वाति कुमारी 76, निगाहे तारा 76, लक्ष्मी कुमारी 75, अनुराधा कुमारी 75, माधव मिश्रा 75 अंक प्राप्त किया है ।
संस्था के निदेशक अमरेश कुमार ने सभी सफल छात्र छात्राओं को शुभकामना देते हुए सफलता का श्रेय अभिभावकों की सजगता तथा छात्रों के लगन व मेहनत को दिया ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |