News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ नेहरू युवा केंद्र द्वारा युवा उत्सव भारत @ 2047 कार्यक्रम का हुआ सफल आयोजन

अपनी संस्कृति और विरासत पर गर्व करें युवा : विनय प्रताप सिंह

चंडीगढ़ : नेहरू युवा केंद्र , चंडीगढ़ द्वारा सोमवार को युवा उत्सव भारत @ 2047 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सेक्टर -42 स्थित पोस्ट ग्रैजुएट गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज में आयोजित इस कार्यक्रम में विषय आधारित भाषण प्रतियोगिता, पेंटिंग, फोटोग्राफी, पॉयटरी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता करवाई गई। भाषण प्रतियोगिता में योगेश शर्मा ने प्रथम, रितिका ठाकुर ने दूसरा, वाटिका परमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया वही पायटरी में रोजी ने प्रथम, ममता कुमारी ने द्वितीय, सीनम रावत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पेंटिंग में सपर्श राणा , सौम्या सिंह, तरणप्रित कौर ने क्रमशः पहला दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। फोटोग्राफी में सिमरन, गुरनूर बदी व गीतांजलि कश्यप ने क्रमशः पहला दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में गर्वंमेंट गर्ल्स कॉलेज सेक्टर 11 की टीम ने प्रथम व गर्वंमेंट गर्ल्स कॉलेज सेक्टर 42 की टीम ने दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया।

विजेता प्रतिभागियों को कैश अवार्ड, प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
कार्यक्रम में चंडीगढ़ प्रशासन के विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। जिसमें विभागों द्वारा की जा रही विभिन्न गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया। इसके साथ साथ चंडीगढ़ में चल रहे विभिन्न सेल्फ हेल्प ग्रुपस ने भी अपनी प्रदर्शनी कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शित की।

चंडीगढ़ उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने बतौर मुख्य कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए विनय प्रताप सिंह ने कहा कि आजादी के अमृतकाल में सरकार ने जो पांच प्रण किए है उनको साकार करने की जिम्मेदारी आज के युवाओं की बनती हैं क्योंकि आज का युवा 2047 में भारत को पुनः विश्वगुरू बनता देखेगा। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया की वे अपनी संस्कृति और विरासत पर गर्व करना सीखें। हमारी सांस्कृतिक विरासत बहुत ही गौरवशाली हैं इसके बारे में जाने और इसे और ज्यादा समृद्ध करने में अपना योगदान दें। उन्होंने बताया कि लंबे समय तक हमारे देश ने गुलामी झेली लेकिन अब धीरे धीरे गुलामी के उन सभी प्रतिकों को मिटाया जा रहा हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला युवा अधिकारी संजना वत्स ने कहा कि सरकार इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को अमृतकाल के पांच प्रणों विकसित भारत का निर्माण, गुलामी की हर सोच से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता व एकजुटता, नागरिक कर्तव्य
से जोड़ने का प्रयास कर रही हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं की जिम्मेदारी बनती है कि वे विकसित भारत का सपना साकार करने में अपना योगदान दें। इन पांच प्रणों के साथ युवा जुड़ें और देश को आगे ले जाने में अपना योगदान दे।

इस अवसर पर डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन एच एस बराड़, महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. निशा अग्रवाल, खेल विभाग ज्वाइंट डायरेक्टर सुनील रयात, स्टेट एन एस एस ऑफिसर डा. नेमीचंद सहित विभिन्न विभागों के अन्य अधिकारी मौजूद रहें।