चंडीगढ़/ आम आदमी पार्टी ने संसद किरण खेर के खिलाफ निकाला विरोध मार्च, पुतला भी फूँका – News4 All

News4 All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ आम आदमी पार्टी ने संसद किरण खेर के खिलाफ निकाला विरोध मार्च, पुतला भी फूँका

😊 Please Share This News 😊

सांसद ने स्थानीय लोगों के खिलाफ किया था अभद्र भाषा का प्रयोग

चंडीगढ़ : वीरवार को आम आदमी पार्टी ने दीप कोम्प्लैक्स हल्लौमाजरा के निवासियों के साथ किरण खेर की अभद्र भाषा इस्तेमाल करने के खिलाफ विरोध मार्च निकालकर किरण खेर का पुतला दहन किया ।

विरोध प्रदर्शन में शामिल आम आदमी पार्टी के पार्षद जसबीर सिंह लाडी ने कहा भाजपा गुंडों – मवालियों की पार्टी है, भाजपा सांसद किरण खेर का व्यवहार हमेशा से ही निम्न स्तर का रहा है और अब तो चुनाव हारने की हताशा में वो जनता को छितर मारने की घटिया बात कर रही है।

पार्षद नेहा ने कहा कि जनता ने किरण खेर को चंडीगढ़ की सेवा करने की जिम्मेदारी दी थी ना कि अपमान करने की, किरण खेर को अपनी इस अभद्र टिप्पणी पर दीप कोम्प्लैक्स हैल्लौमाजरा की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

दीप कोम्प्लैक्स हैल्लौमाजरा से आप के पुर्व उम्मीदवार राजेश कुमार चौधरी ने किरण खेर को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सांसद कौन सी दुनिया में रह रही हैं, यहां आकर देखिए की गांव की हालत कितनी बुरी स्थिति में लोगों को आज भी कच्ची सड़कें, खस्ताहाल सीवरेज लाइनें और अन्य परेशानियों में जी रहे हैं और भाजपा सांसद हमारे टैक्स के पैसों से घटिया सी टाइलें लगवाकर कितने अहंकार में घुम रही है, अब जब लोकसभा चुनाव में वोट मांगने आएगी तो दीप कोम्प्लैक्स हल्लौमाजरा की जनता भी किरण खेर को अपनी वोट से जवाब देगी।

आप नेता राजिंदर हिंदुस्तानी ने कहा कि भाजपा सांसद को गांव- कालोनी वासियों पर ऐसी अभद्र टिप्पणी करने पर शर्म आनी चाहिए, जनता पर जनता की कमाई के टैक्स का पैसा खर्च करने पर अहंकार करना घटिया मानसिकता को दर्शाता है।

आप नेता गुरदेव ने कहा भाजपा अपने आप को संस्कारी पार्टी कहती हैं, लेकिन भाजपा सांसद किरण खेर ने अपनी अभद्र टिप्पणी से भाजपा के संस्कार दिखा दिए हैं।

इस मौके पर आप नेता ललित मोहन, ओम प्रकाश तिवारी, रमेश टांक, हरप्रीत उप्पल, दिनेश यादव, सुनील टांक, कुलविंदर यादव, पारस नाथ प्रजापति, सोनू राणा, बोबी सिंह, मनीष सिंग, अदियत झा, शिव शंकर झा, रतन झा, रघुवीर सिंह, मंदीप कालरा, एस पी तिवारी, शुभम झा, ममता, रोशन रावत, पवन शर्मा, मोनु, गौरव मचल, सतनाम, सतीश सनावर एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!