मनोरंजन/ अभिनेता अभिषेक चव्हाण का बॉलीवुड में डेब्यू जल्द – News4 All

News4 All

Latest Online Breaking News

मनोरंजन/ अभिनेता अभिषेक चव्हाण का बॉलीवुड में डेब्यू जल्द

😊 Please Share This News 😊

✍️ पूनम पोहाल, चंडीगढ़

बड़े परदे पर एक शार्ट फिल्म में नज़र आएंगे

 

कोविड के बाद जब ऐसा लगने लगा था जैसे थिएटर बंद हो जायेंगे और दर्शक आना बंद कर देंगे, ऐसे मे कांतारा , पुष्पा और RRR जैसी फिल्मों न सिर्फ ऑडियंस को लाने में सफल रही बल्कि कलाकारों का भी हौसला बढ़ गया और इस साल कई नए कलाकार बड़े परदे पर दिखाई देंगे .

इस लिस्ट में एक उभरता हुआ नाम है अभिषेक चव्हाण का जो गुजरात से हैं और बहुत ही मंझे हुए कलाकार भी हैं. बचपन से ही अभिषेक को एक्टिंग का कीड़ा लग गया था और जब वह स्कूल में थे तभी उन्होंने निश्चय कर लिया था की उन्हें बॉलीवुड में ही जाना है.

अभिषेक अपने पिताजी महेश चव्हाण को अपना आदर्श मानते हैं. वह कहते हैं “जब मैं पहली बार मुंबई जा रहा था अपने एक्टिंग करियर के लिए तब पिताजी ने एक बात कही थी जो मैं हमेशा याद रखता हूँ: `बेटा किस्मत तुम्हे थोड़ा आगे ले जाएगी लेकिन ज़िन्दगी में अगर सपने पूरे करने हैं और दूर जाना है तो सिर्फ अपने टैलेंट के दम पर ही जा सकते हो’ . यह बात मैं कभी नहीं भूलता’’.

अभिषेक बहुत जल्द एक बड़ी बॉलीवुड फिल्म करने वाले हैं. इसके इलावा वह एक शार्ट फिल्म में भी नज़र आएंगे जो चिलसाग पिक्चर्स बैनर के तले बन रही है और परांठे वाली गली ,पाखी ,पीहू जैसी फिल्में बना चुके निर्देशक सचिन गुप्ता इस शार्ट फिल्म का निर्देशन करेंगे.

अभिषेक खाने के बहुत शौक़ीन हैं और उन्हें श्रीखंड बहुत पसंद है. जब भी वह वापस वड़ोदरा जाते हैं सबसे पहले वह अपनी पसंदीदा दूकान पर श्रीखंड खाने जाते हैं.

आजकल अभिषेक दिल्ली आये हुए है अपनी शार्ट फिल्म की रिहर्सल के लिए और बहुत उत्साहित भी हैं फिल्म को लेकर जिसमे वह काफी बड़े कलाकारों के साथ लीड रोल में दिखेंगे. फिल्म की रिलीज़ डेट की अनाउंसमेंट अभी नहीं हुई है लेकिन बहुत जल्द दर्शक अभिषेक का दमदार अभिनय देख पाएंगे .

दिशा पटानी अभिषेक की पसंदीदा एक्ट्रेस है और दिशा की फिल्मी वह सिर्फ थिएटर में देखना पसंद करते हैं.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!