News4All

Latest Online Breaking News

प्रसिद्ध भोजपुरी लोकगायिका मनीषा श्रीवास्तव कई वर्षों से अश्लील गीतों के खिलाफ लड़ रही है लड़ाई

अश्लील गीतों के विरुद्ध लड़ रही लड़ाई में अब बिहार सरकार भी मनीषा के साथ

चंडीगढ़ से साधना वर्मा के साथ साथ पूरे भारतवर्ष के कई गायक – गायिका कर रहे हैं मनीषा का पुरजोर समर्थन

पटना : भोजपुरी की सुप्रसिद्ध लोकगायिका मनीषा श्रीवास्तव कई वर्षों से अश्लील गीतों के विरुद्ध लड़ाई रही हैं । उन्होंने आरंभिक दौर इसका कई बार खामियाजा भी भुगतना पड़ा अर्थात अश्लील गीतों को न गाकर आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा । लेकिन उन्होंने अपने उसूलों से कोई समझौता नहीं किया । परिणाम यह हुआ कि साफ सुथरे गीतों के माध्यम से उन्होंने लाखों स्रोताओं के दिलों में जगह बनाते हुए सभी सोशल साइटों पर लाखों फॉलोवर तैयार कर लिए ।

मनीषा श्रीवास्तव ने बताया कि हाल ही में बिहार सरकार ने भोजपुरी लोकगीत के नाम पर अश्लीलता व जातिवादी गीत प्रस्तुत करने वालों के खिलाफ कार्यवाई करने के संबंध में एक बहुत बढिया आदेश जारी किया है । मैं इस निर्णय का स्वागत करती हूँ। साथ ही सरकार से व प्रशासन से यह भी कहुंगी कि वैसे यूट्यूब चैनल जिनपर इस तर के गाने अपलोड हो रहे हैं उनको भी बैंन किया जाय अथवा डिलिट करवाया जाय । वे आगे कहती हैं कि प्रशासन के इस छोटे शुरुआत को व्यापकता के साथ लागु करना होगा वरना ये रातो रात स्टार बनने के चक्कर में बिना सुर ताल के गाने वाले लोग भोजपुरी ही नहीं बल्कि पुरे बिहार को बदनाम करते रहेंगे । इनके खिलाफ आर्थिक दंड के साथ – साथ 5-6 साल के लिए जेल भेजने का भी प्रावधान हो। सिर्फ गायक ही नहीं बल्कि गीतकार व रिलिज करने वाली कम्पनियों के लिए भी यह नियम लागू हो । हालांकि यह काम बहुत पहले करना चाहिए था फिर भी देर आए दुरुस्त आए की भावना के साथ सरकार व प्रशासन के इस निर्णय का मनीषा श्रीवास्तव ने हार्दिक स्वागत किया है । उन्होंने यह भी कहा कि बिहार सरकार के इस निर्णय से उनके द्वारा चलाए जा रहे अश्लील गीतों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान को बल मिला है ।

अश्लील गीतों के विरुद्ध मनीषा श्रीवास्तव द्वारा चलाए जा रहे अभियान को देश भर के अनेक कलाकार प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से लगातार समर्थन दे रहे हैं । चंडीगढ़ की गायिका साधना वर्मा ने भी मनीषा श्रीवास्तव द्वारा चलाए जा रहे अभियान का पुरजोर समर्थन किया है । उन्होंने कहा कि अधिकांश लोगों के दिमाग मे भोजपुरी गीत मतलब अश्लील गीत बैठ चुका है इस कारण वे अपने आपको भोजपुरी गीतों से दूर रखती हैं, जबकि वास्तविकता यह नहीं है । उन्होंने कहा कि दर्शक या स्रोताओं को भी अश्लील गीतों से दूर रहना चाहिए । इससे हमारे सामाज में भी साफ सुथरा संदेश जाएगा ।