चंडीगढ़/ रोटरी क्लब चंडीगढ़ अपटाउन ने ट्रांसपोर्ट एरिया में लगाया फ्री आई चेकअप कैंप – News4All

News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ रोटरी क्लब चंडीगढ़ अपटाउन ने ट्रांसपोर्ट एरिया में लगाया फ्री आई चेकअप कैंप

😊 Please Share This News 😊

✍️ अजित झा, चंडीगढ़

200 से अधिक जरूरतमंद लोगों को फ्री में दिए चश्मे

चंडीगढ़ : रोटरी क्लब चंडीगढ़ अपटाउन द्वारा ट्रांसपोर्ट एरिया में रविवार को आई चेकअप कैंप का आयोजन किया गया । चेकअप के बाद जरुरतमंदो को मुफ्त में चश्मे भी दिए । रोटरी क्लब चंडीगढ़ अपटाउन संस्था के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा उनका यह क्लब पिछले 3 साल से चल रहा हैं । 3 साल से वह जरूरतमंदों के लिए अलग अलग कैंप आयोजित करते हैं ।गुप्ता ने कहा इससे पहले भी उनके क्लब ने चंडीगढ़ में विभिन विभिन जगहों पर Eye कैंप लगाए हैं ।

संस्था के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि उनकी संस्था ने ट्रांसपोर्ट एरिया में विशेषकर ड्राइवरों के लिए Eye चेकअप कैंप लगाया क्योंकि हमारे ड्राइवर भाई रोजाना सड़कों पर गाडी चलाते हैं ऐसे में कई ड्राइवरों की आँखे कमजोर हो जाती हैं वह काम के कारण चेकप नहीं करा पाते हैं । ऐसे में हमने सोचा क्यों ना इस बार कैंप ट्रांसपोर्ट एरिया में लगाया जाए इसलिए हमने ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के साथ उनके ऑफिस में फ्री Eye चेकअप कैंप का आयोजन किया ।

इस मौके पर रोटरी क्लब के सेक्रेटरी अरुण कम्बोज एवं चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रधान जसवीर सिंह गिल , सीनियर वाइस प्रेसिडेंट तरसेम पुरी , चेयरमैन के के अब्रोल , वाइस प्रेसिडेंट पवन शर्मा , कैसियर देशराज पठानिया, सचिव जीतराम , प्रेस सचिव राजमल , विनोद कौशिक , राजेंदर राणा और बहुत से ट्रांसपोर्टर मौजूद रहे ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!