पंचकूला/ हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने जनता दरबार के माध्यम से सुनी जन समस्याएँ – News4All

News4All

Latest Online Breaking News

पंचकूला/ हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने जनता दरबार के माध्यम से सुनी जन समस्याएँ

😊 Please Share This News 😊

अधिकतम समस्याओं का मौके पर ही किया निवारण

ओल्ड पंचकूला मार्केंट एसोसिएशन को दुकानदारों की समस्या का समाधान करने का दिया आश्वासन

काॅमन सर्विस सेंटरों में विभिन्न सरकारी सेवाओं के लिये निर्धारित फीस से अधिक वसूली करने की शिकायत पर तीन सदस्यीय कमेटी बनाने के दिये निर्देश

गांव कोट में बिजली की खुली तारों को कल तक हटाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिये निर्देश

एक फरवरी बुधवार को सेक्टर-19 में नवनिर्मित रेलवे ओवर ब्रिज का विधिवत उद्घाटन कर जनता को करेंगे समर्पित

पंचकूला : हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सोमवार को सेक्टर-6 स्थित हुड्डा फील्ड हाॅस्टल में जनता दरबार के माध्यम से जन समस्याएँ सुनी और अधिकतम समस्याओं का मौके पर ही निवारण किया। उन्होंने सभी समस्याओं को बड़े धैर्यपूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को फोन के माध्यम से समस्याओं के त्वरीत निराकरण के निर्देश दिये।


ओल्ड पंचकूला मार्केंट एसोसिएशन के एक प्रतिनिधि मंडल ने श्री गुप्ता से मुलाकात की और बताया कि वे पिछले 50 सालों से ओल्ड पंचकूला में दुकानदारी कर रोजी रोटी कमा रहे है परंतु अब राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा एनएच-22 पर सड़कों को चैड़ा करने व चैक बनाने के लिये दुकानों को उठाने के लिये निशानदेही कर दी गई है। उन्होने श्री गुप्ता से अनुरोध किया कि जब तक उन्हें कोई वैकल्पिक स्थान उपलब्ध ना करवा दिया जाये तब तक उनकी दुकानों को ना उठाया जाये। दुकानदारों की समस्या पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुये श्री गुप्ता ने ओल्ड पंचकूला मार्केंट एसोसिएशन को आश्वासन दिया कि वे इस संबंध में हर संभव प्रयास करेंगे।


काॅमन सर्विस सेंटरों में विभिन्न सरकारी सेवाओं के लिये निर्धारित फीस से अधिक वसूली करने की शिकायत पर श्री गुप्ता ने उपायुक्त श्री महावीर कौशिक से फोन के माध्यम से बातचीत की और उन्हें तीन सदस्यीय कमेटी बनाने के लिये कहा। यह कमेटी जिला में स्थित काॅमन सर्विस सेंटरों का औचक निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करेंगी कि वहां लोगों से सरकार द्वारा तय शुल्क ही लिया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी काॅमन सर्विस सेंटर निर्धारित फीस से अधिक राशि वसूलता है तो तुरंत उसका लाईसेंस रद्द किया जाये।
गांव रामगढ़ में दो भाईयों के आपसी विवाद में पुलिस द्वारा मारपीट करने की शिकायत पर कड़ा संज्ञान लेते हुये श्री गुप्ता ने पुलिस आयुक्त श्री संदीप खिरवार को फोन पर मामले की जांच करने और दोषी के विरूद्ध कार्रवाही करने के निर्देश दिये।
गांव रामगढ़ के ही एक अन्य मामलें में नंबरदार गुरमीत सिंह ने श्री गुप्ता को शिकायत दी कि कई जगह पेड़ों पर बिजली की खुली तारे लटक रही है, जिससे किसी भी समय हादसा हो सकता हैं। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारियों से बार-बार अनुरोध करने के बावजूद भी अभी तक तारे नहीं हटाई गई। इस पर श्री गुप्ता ने बिजली विभाग के संबंधित एसडीओ को फोन पर कल सायं तक बिजली की तारों को हटवा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्थानीय पार्षदों द्वारा क्षेत्र से संबंधित लोगों की जो भी समस्यायें उन्हें बताई जाये, अधिकारी उस पर अमल करें और उनका समाधान करें।


गांव कोट निवासी मोहन लाल धीमान ने विधानसभा अध्यक्ष को शिकायत दी कि उनके प्लाॅट में बिजली विभाग द्वारा ट्रांस्फार्मर लगाया हुआ है, जिस कारण वे वहां कोई भी निर्माण कार्य शुरू नहीं कर पा रहे है और उन्हें बिजली विभाग द्वारा इस ट्रांसफोर्मर को हटाने के लिये पैसे जमा करवाने के लिये कहा जा रहा हैं। श्री गुप्ता ने इस पर बिजली मंत्री श्री रणजीत सिंह से फोन पर बातचीत की और उन्हें बताया कि यह केवल पंचकूला की नहीं बल्कि पूरे राज्य की समस्या है और इसका स्थाई समाधान किया जाना चाहिये ताकि आम नागरिक परेशान ना हो। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा कई स्थानों पर लोगों की निजी भूमि में बिजली के खंभे व ट्रांसफोर्मर लगाये हुये हैं, जिसकी वजह से लोगों को अपनी ही जमीन पर निर्माण कार्य करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।


जनता दरबार के दौरान बवानी खेड़ा के विधायक विशंभर वाल्मीकी के नेतृत्व में ’’डाॅ बीआर अंबेडकर एक मिशन’’ के पदाधिकारियों ने श्री गुप्ता से पंचकूला में राज्य स्तरीय डाॅ बीआर अंबेडकर शोध व शिक्षण संस्थान स्थापित करने के लिये भूमि उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया। मिशन के पदाधिकारियों ने बताया कि यह शोध संस्थान हरियाणा में अपनी तरह का पहला ऐसा संस्थान होगा जहां विद्यार्थी अपने कौशल विकास के साथ साथ बाबा भीम राव अंबेडकर सहित अन्य महापुरूषों पर शोध कर सकेंगे। इस पर श्री गुप्ता ने आश्वासन दिया कि इस संबंध में एक प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को स्वीकृति के लिये भेजा जायेंगा।


श्री गुप्ता ने कहा कि वे एक फरवरी बुधवार को सेक्टर-19 में नवनिर्मित रेलवे ओवर ब्रिज का विधिवत उद्घाटन कर जनता को समर्पित करेंगे। उन्होने कहा कि यह रेलवे ओवर ब्रिज पंचकूलावासियों विशेषकर सेक्टर-19 के लोगों की एक चिरलंबित मांग थी। इस ओवर ब्रिज के बनने से सेक्टर-19 के निवासियों के लिये आवागमन और सुगम होगा।


इस अवसर पर पार्षद सुरेश वर्मा, नरेंद्र लुबाना, जिला कष्ट निवारण समिति के सदस्य बीबी सिंगल, माता मनसा देवी मंडल महामंत्री प्रमोद वत्स, पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!