मोहाली/ केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश ने आईएसबी में आयोजित रोज़गार मेला में बाँटे नियुक्ति पत्र – News4 All

News4 All

Latest Online Breaking News

मोहाली/ केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश ने आईएसबी में आयोजित रोज़गार मेला में बाँटे नियुक्ति पत्र

😊 Please Share This News 😊

इससे पूर्व प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया नियुक्ति पत्र बाँटने का शुभारंभ

पूरे देश में लगभग 71 हजार अभ्यर्थियों को बाँटे गए नियुक्ति पत्र

दीप प्रज्वलन के साथ हुई आईएसबी के रोज़गार मेले की विधिवत शुरुआत

मोहाली : इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस में माननीय केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री श्री सोम प्रकाश एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर रोज़गार मेले का शुभारंभ किया । इस अवसर पर नवनियुक्त होने वाले अभ्यर्थी एवं उनके अभिभावकों के साथ साथ आयकर विभाग एवं जीएसटी विभाग के अनेक पदाधिकारी व अन्य कर्मी, आईएसबी के अनेक पदाधिकारी व अन्य कर्मी भी उपस्थित रहे ।

रोजगार मेले के अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश ने नए नियुक्त किए गए लोगों को बधाई दी और कहा, “आने वाले दशकों में भारत एक विश्व नेता के रूप में उभरेगा। नई भर्तियां भारत को नई विश्व व्यवस्था में आगे ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।” उन्होंने 25 नव चयनित रंगरूटों को व्यक्तिगत रूप से नियुक्ति पत्र भी सौंपे ।

इससे पूर्व प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सरकारी विभागों और संगठनों में भर्ती हुए लगभग 71,000 नव-नियुक्तों को नियुक्ति पत्र वितरित करने का शुभारंभ किया । यह रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में बढ़ाया गया एक कदम है। यह उम्मीद है कि रोजगार मेला रोजगार सृजन को आगे बढ़ाने के बारे में एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा और युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर उपलब्ध कराएगा ।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह वर्ष 2023 का पहला रोज़गार मेला है जो 71,000 परिवारों के लिए सरकारी रोज़गार का कीमती उपहार लेकर आया है। प्रधानमंत्री ने नव-नियुक्त किए गए उम्मीदवारों को बधाई दी और कहा कि रोजगार के ये अवसर न केवल नियुक्त किए गए लोगों में बल्कि करोड़ों परिवारों में आशा की नई किरण जगाएंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में लाखों नए परिवारों को सरकारी नौकरियों में नियुक्त किया जाएगा क्योंकि एनडीए शासित राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में रोजगार मेले नियमित रूप से आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि असम सरकार ने कल ही रोजगार मेले का आयोजन किया था और बहुत जल्द मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तराखंड जैसे राज्य रोजगार मेले आयोजित करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि नियमित रोजगार मेले इस सरकार की निशानी बन गए हैं। वे दिखाते हैं कि इस सरकार ने जो भी संकल्प लिया है, वह साकार हुआ है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि वह नव-नियुक्तों के चेहरों पर खुशी और संतुष्टि के भाव स्पष्ट रूप से देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से अधिकतर उम्मीदवार सामान्य पृष्ठभूमि से आए हैं और कई तो अपने परिवार में पांच पीढ़ियों में सरकारी नौकरी पाने वाले पहले व्यक्ति हैं। प्रधानमंत्री ने कहा यह अनुभव का यह आनंद सरकारी नौकरी पाने से भी बड़ा है। अभ्यर्थी खुश हैं कि एक पारदर्शी और स्पष्ट भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से उनकी प्रतिभा को पहचान मिली है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आपने भर्ती प्रक्रिया में भारी बदलाव अनुभव किया होगा। केंद्रीय नौकरियों में, भर्ती प्रक्रिया अधिक सुव्यवस्थित और समयबद्ध हो गई है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता और गति आज सरकार के कामकाज के हर पहलू की विशेषता है। श्री मोदी ने उस समय को याद किया जब नियमित पदोन्नति भी देरी और विवादों में फंस जाती थी। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने ऐसे मुद्दों का समाधान किया है और एक पारदर्शी प्रक्रिया सुनिश्चित की है। उन्होंने कहा, “पारदर्शी भर्ती और पदोन्नति से युवाओं में विश्वास पैदा होता है।”

श्री मोदी ने जोर देकर कहा, “तेजी से बदलते भारत में रोजगार और स्वरोजगार के अवसरों में लगातार सुधार हो रहा है। तेज विकास से स्वरोजगार के अवसरों का व्यापक विस्तार होता है। आज का भारत यही देख रहा है।”

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!