मनोरंजन/ पंजाबी नंबर ‘प्लेबॉय’ हुई रिलीज – News4 All

News4 All

Latest Online Breaking News

मनोरंजन/ पंजाबी नंबर ‘प्लेबॉय’ हुई रिलीज

😊 Please Share This News 😊

इस पंजाबी गीत में दिखाया गया है कि कैसे सोशल मीडिया ने भारतीय संस्कृति के विभिन्न हिस्सों को किस तेजी से बदल दिया है

चंडीगढ़ : कुम्मा रिकॉर्ड्स ने बुधवार को एक नए पंजाबी पेप्पी नंबर, ‘प्लेबॉय’ लॉन्च किया, जिसे मिस्टर बीस्ट ने गाया है। मिस्टर बीस्ट बॉडी बिल्डिंग में चैंपियन हैं और बिग बॉस 11 के प्रतिभागी भी रह चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने एक तमिल फिल्म उमाई में अभिनय किया है। साल 2014 में इस फिल्म में वे एक खलनायक की भूमिका में थे।

गीत का थीम है कि कैसे सोशल मीडिया ने भारतीय संस्कृति की विभिन्न पहलुओं को बदल दिया है और कैसे लोग अधिक से अधिक वेस्टनाइज्ड हो रहे हैं। कुम्मा रिकॉर्ड्स को एक अमेरिकी सिटीजन श्री करमजीत सिंह देओल द्वारा प्रमोट किया जा रहा है, जो खुद को एक सफल व्यवसायी के रूप में स्थापित करने के लिए काफी कम उम्र में लुधियाना, पंजाब, भारत से यूएसए चले गए थे।

गाने के बोल दलजीत चिट्टी ने दिए हैं, जबकि म्यूजिक सिल्वर कॉइन का है और गाने के प्रोड्यूसर करमजीत सिंह देओल हैं। इस इवेंट का आयोजन श्रेयान क्रिएटिव्स द्वारा किया गया था।

इस गीत के लॉन्च के तुरंत बाद श्री सिंह ने कहा कि ‘‘म्यूजिक कंपनियों द्वारा मांगें जाने वाले काफी अधिक खर्चों के कारण काफी सारे पंजाबी गायक अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने लाने से वंचित रह जाते हैं। पंजाबी युवाओं में गाने की सहज योग्यता को देखते हुए, हमने उन्हें एक अच्छे प्लेटफॉर्म पर लॉन्च करने के लिए कुम्मा रिकॉर्ड्स के माध्यम से एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म बनाया है। इस प्लेटफॉर्म की मदद से ये युवा गायक विश्व स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए आगे आ सकते हैं। उन्होंने बताया कि आगे आने वाले सभी नई कम्पोजीशंस को सबसे आधुनिक तकनीकों और जाने माने संगीतकारों के साथ रिकॉर्ड किया जा रहा है। इसके साथ ही उनके वीडियो भी खास तौर पर विदेशों में काफी बेहतरीन जगहों पर शूट किए जा रहे हैं।’’

मिस्टर बीस्ट ने इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कुम्मा रिकॉर्ड्स को इस खूबसूरत नंबर के साथ लॉन्च करने का अवसर देने के लिए धन्यवाद दिया, जो युवा पीढ़ी पर सोशल मीडिया के प्रभाव को काफी सटीक तरीके से सामने लाता है। उन्होंने कहा कि ‘‘मैं इस गाने को लॉन्च करके बहुत खुश हूं और मुझे यकीन है कि संगीत प्रेमी भी इसे सुनना पसंद करेंगे। गाना जोशीला है, फिर भी इसमें एक गहरा संदेश छिपा है।’’

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!