चंडीगढ़/ गुप्ता इंटीरिअर्स ने वॉलपेपर को आम जनों तक पहुँचाने के लिए निकाली कई योजना – News4All

News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ गुप्ता इंटीरिअर्स ने वॉलपेपर को आम जनों तक पहुँचाने के लिए निकाली कई योजना

😊 Please Share This News 😊

किफायती दामों पर आकर्षक वॉलपेपर को आम जन तक पहुँचाना पहली प्राथमिकता

भारत में उपलब्ध सभी तरह के वॉलपेपर रहते हैं उपलब्ध

नए साल के जनवरी माह में खरीददारी कर आप पा सकते हैं 10% का विशेष छूट

किड्स में अपने बेडरूम में पसंद के कार्टून वॉलपेपर लगाने का चलन : रामनारायण गुप्ता


चंडीगढ़ : सिटी ब्यूटीफुल के निवासी शहर की सुंदरता के साथ अपने घरों को भी आकर्षक ढंग से सजाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। बात घर के बेडरूम को सजाने की हो या ड्राइंग रूम को हर कोई लेटेस्ट ट्रेंड फ़ॉलो करता है। शहरवासियों की इन्हीं जरूरतों को किफायती दामों में पूरा करने के लिए सेक्टर-45 ओबेरॉय बैंक्वेट में स्थित गुप्ता इंटीरियर्स ने एक सार्थक पहल की है । वे केवल लोकल ही नहीं बल्कि इटालियन, कोरियन व बाकी इम्पोर्टेड वॉलपेपर भी होलसेल दामों पर ग्राहकों को उपलब्ध करवाते हैं। बैडरूम में रोमांटिक कलर्स के वॉलपेपर लगाना हो या लिविंग रूम में प्रिंटेड वॉलपेपर, भारतीय डिज़ाइन चाहिए हो या इम्पोर्टेड, यहां सभी क़िस्म उपलब्ध हैं।

दीवारों पर सफेद या क्रीम रंग करना अब पुराण ट्रेंड हो गया। यूं तो कई अलग-अलग प्रकार के रंग मार्किट में उपलब्ध हैं लेकिन अब वॉलपेपर लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है। गुप्ता इंटीरियर्स के मालिक रामनारायण गुप्ता ने एक खास बातचीत में बताया कि आजकल लोगों में अपने घर को वॉलपेपर से सजाने का ट्रेंड बहुत प्रचलित है। लोग नए-नए डिजाइन व टेक्सचर की मांग करते हैं। ट्राईसिटी निवासियों को इम्पोर्टेड वॉलपेपर लेने किसी और शहर न जाना पड़े इसके लिए हम बाहर से मंगवाकर उनकी डिमांड पूरी कर रहे हैं ।

उन्होंने बताया कि हम सीधा ग्राहकों को बेचते हैं इसलिए मार्किट में 3000 से 4000 रुपए में बिकने वाला वॉलपेपर का एक रोल हम ग्राहक को केवल 700- 800 रुपए में बेचते हैं। उन्होंने बताया कि हमारे पास 300 रुपए से वॉलपेपर के प्रकार शुरू हो जाते हैं।

उन्होंने जानकारी दी कि आजकल लोगों में पेस्टल रंगों व थ्री डी डिजाइन का बहुत रुझान है। हम ग्राहकों को वॉलपेपर कस्टमाइज करके भी देते हैं। यह कस्टमाइज वॉलपेपर 3डी डिजाइन में उपलब्ध होते हैं। मार्किट में यह आपको 70 से 80 रुपए पर स्क्वायर फुट के रेट पर मिलेगा लेकिन हम ट्राईसिटी निवासियों को यह कस्टमाइज्ड वॉलपेपर केवल 35 से 40 रुपए पर स्क्वायर फुट में बेच रहे हैं।

रामनारायण गुप्ता ने बताया कि बच्चे भी अपने कमरों में पसंद के कार्टून कैरेक्टर्स के वॉलपेपर लगाने लगे हैं। इसके लिए हम उनकी पसंद के कस्टम डिजाइन बनाकर देते हैं। कई लोगों को भगवान की इमेज के डिज़ाइन, किसी को जानवरों की तस्वीरें, किसी को फूलों के डिज़ाइन तो किसी को अपनी खुद की फोटो कस्टमाइज करवानी होती है। हम हर तरह के ग्राहक को उसकी जरूरत अनुसार डिज़ाइन करके देते हैं।

कुछ समय से इम्पोर्टेड वॉलपेपर बहुत प्रचलन में आए हैं। केवल घरों में ही नहीं बल्कि दफ्तरों में भी इम्पोर्टेड वॉलपेपर डिजाइन का ट्रेंड बन चुका है। रामनारायण गुप्ता कहा कि हम केवल वॉलपेपर बेचते ही नहीं हैं बल्कि अपने ग्राहकों को वॉलपेपर लगा कर भी देते हैं फिर चाहे ग्राहक किसी भी शहर से हो। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है ज्यादा से ज्यादा ग्राहक हमसे सीधा जुड़े ताकि उन्हें उनकी पसंद के वॉलपेपर मार्किट से आधे दामों पर मिल जाएं। उन्होंने बताया कि 1 दीवार को सजाने के लिए कम से कम 2 से 3 रोल वॉलपेपर लगता है और यदि किसी ने अपना पूरा कमरा या घर वॉलपेपर से सजाना हो तो उसे क्वालिटी के साथ-साथ कॉस्ट को भी ध्यान में रखना पड़ता है। हम जितनी कम कॉस्ट देते हैं उतनी ही ज्यादा बढ़िया क्वालिटी भी दे रहे हैं।

अंत मे रामनारायण गुप्ता ने चंडीगढ़ ट्राइसिटी सहित सभी देशवासियों को आनेवाले नव वर्ष 2023 की बधाई भी दी । साथ ही नव वर्ष के जनवरी माह में वॉलपेपर की खरीद पर 10% की विशेष छूट देने की घोषणा भी की ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!