चंडीगढ़/ “ख्वाहिशें” के माध्यम से बच्चों ने मंच पर अपनी ख़्वाहिशों को दिया मूर्त रूप – News4 All

News4 All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ “ख्वाहिशें” के माध्यम से बच्चों ने मंच पर अपनी ख़्वाहिशों को दिया मूर्त रूप

😊 Please Share This News 😊

सेक्टर 45 के AKSIPS स्कूल ने मनाया भव्य वार्षिकोत्सव

मंच पर बच्चों की प्रस्तुति देख भाव विभोर हुए उपस्थित गण्यमान्य व विद्यालय परिवार


चंडीगढ़ : सिर्फ शिक्षा ही नहीं बल्कि अन्य सरगर्मियों में बच्चों को अग्रसर रखने वाले सेक्टर 45 के AKSIPS स्मार्ट स्कूल ने रंगारंग प्रदर्शनों और स्वप्निल इच्छाओं के बीच अपना वार्षिक दिवस 2022 “ख्वाहिशें- ए ड्रीमर्स पैराडाइज” बड़ी धूमधाम से मनाया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आयकर विभाग के प्रधान आयुक्त श्री एन. जयशंकर ने शिरकतकी । कक्षा प्री नर्सरी से कक्षा तीसरी के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत यह कार्यक्रम बेहतरीन पटकथा दिलकश नृत्यों तथा मंत्रमुग्ध कर देने वाले संगीत से सुसज्जित रहा । बच्चों की इच्छाएँ विषय पर आधारित इस कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित लीगों ने बच्चों के नजरिए से विश्व को देखा ।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्री एन. जयशंकर (प्रधान आयुक्त आयकर), विशिष्ट अतिथि डा. बी.एन.एस. वालिया (अध्यक्ष एनईडीटी, पूर्व निदेशक पी.जी.आई.) और श्री जसदीप कालरा (कार्यकारी निदेशक एकेएसआईपीएस ग्रुप ऑफ स्मार्ट स्कूल) द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई । इसके पश्चात स्कूल की निदेशक डा. जैस्मिन कालरा ने सभा का स्वागत किया। फिर स्कूल की रिर्पोट विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पामिला कौर द्वारा पढ़ी गई जिसमें सत्र 2022 की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया।

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्यतिथि श्री जयशंकर ने छात्रों द्वारा प्रस्तुतु किये कार्यक्रम को समाज को सन्देश देने वाला बताते हुए कहा की बच्चों और उनके अभिभावकों को बच्चों के भविष्य के बारे में निर्णय वर्तमान में ही लेना चाहिए। उन्होंने कहा की “वर्तमान की सौग़ात है, जबकि गुजरा हुआ कल इतिहास है और आने वाला कल रहस्य है।” आगे उन्होंने कहा कि बच्चे भविष्य में जो भी बने, उस कार्य को आनन्दपूर्वक करें, इस बात में कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन क्या बना। उन्होंने सफलता के लिए भी अनेक उदाहरण भी दिए ।

कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों लोगों ने कार्यक्रम का जमकर लुत्फ उठाया और कार्यक्रम को सराहा । प्री नर्सरी विंग के नन्हें कलाकारों ने बच्चों की इच्छाओं, सपनों व कामनाओं को अपने संवादों और अभिनय से बखूबी चित्रण किया। इस शो की स्टार कलाकार जिनी ने प्रकृति से प्रेम की दिल को छूने वाली प्रस्तुति दी। एक दूसरे को सहयोग करना, अपनी शक्ति को पहचानना, विजेता बनना बच्चों की अति उत्साह, जोश व प्रसन्नता से दी गई । बच्चों को रंग बिरंगी पोशाकों में देखकर उनके माता- पिता बहुत प्रसन्न थे और उनकी तालिया रूकने का नाम नहीं ले रही थी। मुख्य अतिथि ने अपने भाषण के माध्यम से स्कूल प्रबंधन और स्टाफ के प्रयासों की सराहना की। बच्चों के कार्यक्रम को एक बेजोड़ प्रदर्शन बनाया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!