दरभंगा/ आगामी 24 -26 दिसंबर को होगा “दरभंगा रंग महोत्सव” का आयोजन – News4 All

News4 All

Latest Online Breaking News

दरभंगा/ आगामी 24 -26 दिसंबर को होगा “दरभंगा रंग महोत्सव” का आयोजन

😊 Please Share This News 😊

संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से नाट्य संस्था कलर व्हील द्वारा किया जाएगा महोत्सव का आयोजन

मैथिली साहित्य परिषद, दिग्गी पश्चिम के परिसर में होगा आयोजन

दरभंगा : संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से नाट्य संस्था कलर व्हील द्वारा “दरभंगा रंग महोत्सव” का आयोजन मैथिली साहित्य परिषद, दिग्गी पश्चिम के परिसर में किया जा रहा है । यह महोत्सव 24 – 26 December को संध्या 5 बजे से प्रारंभ होगा।

इस महोत्सव की जानकारीयों को साझा करने व आम जनों तक पहुँचाने हेतु कलर व्हील  द्वारा शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया । इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कलर व्हील के सचिव एवं राष्ट्रिय नाट्य विद्यालय से स्नातकोत्तर श्याम कुमार साहनी ने मीडिया को बताया कि यह 3 दिनों का थिएटर फेस्टिवल है जो विशेष रूप से हमारे स्थानीय स्वतंत्रता सेनानियों जैसे कुंवर सिंह, जयप्रकाश नारायण, जगजीवन राम और जुबबा साहनी आदि को समर्पित है। यह फेस्टिवल हमें भारत के विभिन्न शहरों के गुणी कलाकारों द्वारा हर दिन अलग-अलग नाटक पेश करेगा। जिसमें पटना, बेगूसराय, आसाम, मधुबनी, दरभंगा आदि की टीमें शामिल रहेंगी। श्याम कुमार साहनी ने ये भी बताया कि नाटक के साथ-साथ लोकनृत्य और नुक्कड़ नाटक की भी प्रस्तुति भी होंगी।

कल के इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में नारायण जी चौधरी, प्रकाश बंधु, मोदनाथ मिश्रा, कमलेंदर चक्रपाणि, निकिता कुमारी, विक्रम ठाकुर, विशाल कुमार, रौशन कुमार, सौरभ कुमार, राजेश शर्मा, सुभाष आदि शामिल थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!