सहरसा/ गैर संचारी रोग नियंत्रण में बेहतर प्रदर्शन के लिए सहरसा हुआ सम्मानित – News4All

News4All

Latest Online Breaking News

सहरसा/ गैर संचारी रोग नियंत्रण में बेहतर प्रदर्शन के लिए सहरसा हुआ सम्मानित

😊 Please Share This News 😊

कार्यपालक निदेशक द्वारा प्रदान किया गया प्रशस्ति पत्र

गैर संचारी रोग नियंत्रण के कार्यक्रमों का जिले में हुआ सफल संचालन

सहरसा : गैर संचारी रोगों में राज्य में बेहतर प्रदर्शन करने के आधार पर संजय कुमार, कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति, पटना द्वारा जिले को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीकचिह्न देकर सम्मानित किया गया। जिले में गैर संचारी रोग जैसे- कैंसर, मधुमेह, हृदय रोग, स्ट्रोक आदि की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए संचालित राष्ट्रीय कार्यक्रमों पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए जिले को सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि जिले में ग्यारह एनसीडी क्लीनिक कार्यरत हैं। इन सभी केन्द्रों पर गैर संचारी रोग नियंत्रण की सुविधाएं प्रदान की जाती हैं ।

प्रभारी अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह प्रभारी गैर संचारी रोग पदाधिकारी, सहरसा डा. रविन्द्र मोहन ने बताया जिले में गैर संचारी रोग नियंत्रण हेतु सरकार द्वारा चलाये जा रहे सभी कार्यक्रमों की जिलेवार समीक्षा की गई थी। जिले की समीक्षा में आये दल द्वारा जिले के सदर अस्पताल से लेकर उप स्वास्थ्य केन्द्रों एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टरों पर जाकर गैर संचारी रोग नियंत्रण के कार्यक्रमों की स्थलीय समीक्षा की गई थी। उन्होंने बताया गैर संचारी रोगों के तहत संचालित मानसिक चिकित्सा सेवा प्रदान करने वाला एकमात्र सदर अस्पताल है। इसके साथ ही जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर गैर संचारी रोग नियंत्रण हेतु संचालित स्क्रीनिंग कार्यक्रमों का सफलता पूर्वक संचालन किया जा रहा है। जिससे गैर संचारी रोगों की मृत्यु दर में कमी आयेगी। उन्होंने बताया स्वास्थ्य समस्यों से सकल मृत्यु का एक बड़ा हिस्सा गैर संचारी रोग हैं। इसके लिए जरूरी है कि लोगों के बीच गैर संचारी रोग के प्रति जागरूकता फैलायी जाय। इसके लिए नियमित जांच सुनिश्चित करते हुए गैर संचारी रोगों से बचाव किया जा सकता है।

प्रभारी अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी -सह- प्रभारी गैर संचारी रोग पदाधिकारी डा. रविन्द्र मोहन ने इसके लिए सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा इसके लिए जिला स्तर से लेकर सामुदायिक स्तर तक स्वास्थ्य विभाग में काम कर रहे कर्मी एवं पदाधिकारी इसके लिए बधाई के पात्र हैं। , जिनके सहयोग से जिले में गैर संचारी रोग नियंत्रण के कार्यक्रमों का सफल संचालन किया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!