News4All

Latest Online Breaking News

दरभंगा/ आवास योजना को लेकर डीएम ने की बैठक

दरभंगा : समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर सभागार में जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में विभिन्न आवास योजनाओं में आवास निर्माण कार्य की पूर्णता को लेकर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, आवास पर्यवेक्षक एवं आवास सहायक के साथ बैठक की गयी।

बैठक में सर्वप्रथम प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के भूमिहीन लाभुकों को जमीन, प्रथम किस्त की राशि, द्वितीय किस्त की राशि एवं तृतीय किस्त की राशि दिलवाने में हो रहे विलंब को लेकर संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, आवास पर्यवेक्षक एवं आवास सहायक से जवाब तलब किया गया।
जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना/ प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत वैसे प्रखंड, जो अभी तक शत प्रतिशत आवास पूर्ण नहीं करा पाए हैं, उन प्रखंडों के वैसे पंचायत जहां लंबित आवास निर्माण की संख्या सर्वाधिक है, के प्रखंड विकास पदाधिकारी, आवास पर्यवेक्षक एवं आवास सहायक से एक-एक कर जवाब तलब किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि आवास योजना की प्रथम किस्त की राशि लेकर आवास निर्माण प्रारंभ नहीं करने वाले लाभुकों से राशि वसूली की कार्रवाई तत्परता से की जाए। इसके लिए सबसे पहले सफेद नोटिस, फिर लाल नोटिस, फिर नीलाम पत्र वाद दायर की जाए। इसके उपरांत प्राथमिकी दर्ज कराते हुए उनके बैंक खाते को भी फ्रीज करवाने की कार्रवाई की जाए।

यदि लाभुक ने प्लिंथ लेवल (नींव) तक का निर्माण करवा लिया है तो, उसे तुरंत द्वितीय किस्त की राशि मिल जानी चाहिए। ऐसे आवास सहायक जो समय पर द्वितीय किस्त की राशि उपलब्ध नहीं कराते हैं, उन्हें चयन मुक्त करने की कार्रवाई की जाए।

इंदिरा आवास योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि, जो लंबित मामले हैं, उनको जल्द से जल्द पूर्ण कराएं।

जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को वैसे लाभुकों का सत्यापन करा लेने एवं डाटा अद्यतन कर लेने का निर्देश दिया। यदि कोई लाभुक राशि लेकर आवास निर्माण नहीं करवाया है,तो उससे राशि वसूली की कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत स्वीकृत योजनाओं को शत प्रतिशत पूर्ण कराने का निर्देश सभी संबंधित को दिए। उन्होंने कहा कि जो भी पदाधिकारी एवं कर्मी अच्छा काम करेंगे, उन्हें राज्य स्तर पर पुरस्कृत करने हेतु विभाग से अनुशंसा की जाएगी।

बैठक में उप विकास आयुक्त श्रीमती अमृषा बैंस, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण गणेश कुमार एवं संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।