अररिया/ आज़ादी के वर्षों बाद भी बच्चे पेड़ के नीचे ग्रहण कर रहे हैं शिक्षा – News4 All

News4 All

Latest Online Breaking News

अररिया/ आज़ादी के वर्षों बाद भी बच्चे पेड़ के नीचे ग्रहण कर रहे हैं शिक्षा

😊 Please Share This News 😊

✍️ दीपक कुमार, अररिया

प्रखंड अंतर्गत फुलवाड़ी के प्राथमिक विद्यालय, नाई टोला में स्कूली बच्चे वृक्ष के नीचे पढ़ाई करने को मजबूर

अररिया : प्रखंड अन्तर्गत जमुआ पंचायत के प्राथमिक विद्यालय नाई टोला, फूलवाड़ी मे भवन नही रहने के कारण बच्चों को पढ़ाई करने मे परेशानियों का सामना करना पड़ता है । स्कूल मे कुल 162 विद्यार्थी व दो शिक्षकों में प्रधानाध्यापक सागर नाथ झा और सहायक शिक्षक अमरेंद्र अमर हैं ।

प्रधानाध्यापक सागर नाथ झा ने जानकारी देते हुए बताया की स्कूल की जमीन वर्ष 2013 से उपलब्ध है उसके बाद भी अबतक न तो विद्यालय भवन ही बना है और ना ही शौचालय व चाहरदीवारी । स्कूल मे शिक्षकों की भी कमी है ,जिससे स्कूली बच्चों को पढ़ाई के साथ- साथ अन्य परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है । हालांकि स्कूल मे रोजना 70 प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति होती है जिसके तहत दो शिक्षक बहुत मुश्किलों के साथ पठन पाठन का कार्य सुचारू रूप से चला रहे है ।

मिडडे मील मे मेन्यू के तहत रोजना बच्चों के लिए भोजन मे दाल ,भात ,सब्जी, अंडा व अन्य खाद्य पदार्थों की उचित व्यवस्था रहती है ।

विद्यालय के विद्यार्थियों की पढ़ाई व विकास के लिए शिक्षा विभाग से जुड़े पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!