मधुबनी/ लोहट चीनी मिल के गेट पर किया गया सत्याग्रह हुआ सफल : प्रफुल्ल चंद्र झा – News4All

News4All

Latest Online Breaking News

मधुबनी/ लोहट चीनी मिल के गेट पर किया गया सत्याग्रह हुआ सफल : प्रफुल्ल चंद्र झा

😊 Please Share This News 😊

पंडौल (मधुबनी) : लोहट चीनी मिल मजदूर यूनियन के अध्यक्ष सह लोहट चीनी मिल बचाओ संघर्ष समिति के संरक्षक समाजसेवी प्रफुल चंद्र झा ने कहा है कि मिल मजदूरों के बकाए वेतन की भुगतान प्रक्रिया चालु होना जिला मुख्यालय सहित मिल गेट पर सत्यग्रह करने का ही प्रतिफल है । अब सरकार एवं जिला प्रशासन की नींद खुली और भुगतान प्रक्रिया चालू हो पाई है । प्रजातंत्र में जनता को मिले शान्ति पूर्ण और अहिंसात्मक आंदोलन का अधिकार अपने समस्याओं के निदान के लिए सब जगह से थकने के वाद प्रभावी कदम सिद्ध होता है, जो लोहट चीनी मील बचाओ संघर्ष समिति बिहार में मर चुकी आंदोलन को अपने अथक प्रयास से एक वार सदियों के वाद लोहट की समस्या को उजागर कर जन आंदोलन का महत्व मिथिला में सत्यापित किया है ।

प्रफुल्ल चंद्र झा ने कहा है कि उन जनप्रतिनिधियों के लिए लोहट आंदोलन एक तमाचा है जो जनता का वोट प्राप्त कर सत्तासीन होते हैं और अपनी प्रजातांत्रिक जिम्मेवारी को भूल जाते हैं । श्री झा ने कहा की लोहट चीनी मील के मजदूरों के आंदोलन को दबाने का अत्याधिक प्रयास के वाबजूद समस्या ग्रस्त जनता ने उन स्थापित नेताओं को धत्ता बताते हुए अपने मांग पुरा करने के लिए मील मजदूरों और छेत्र के किसानों ने दल के दल दल से उपर उठकर, जाति पाती को दरकिनार कर एकजुटता का प्रदर्शन करने पर लोहट चीनी मील संघर्ष समिति ने जनता को धनयवाद ज्ञापित किया है । साथ ही अंदोलन की स्वीकार्यता के अनुकूल जिला प्रशासन की उचित पहल पर समाहर्ता सहित सभी पदाधिकारियों को भी धन्यवाद है ।

इलाके की जनता की मांग है की मिल मजदूरों के अविलंब भुगतान के संग बिहार सरकार द्धारा स्वीकृत एथनॉल यूनिट की शीघ्र स्थापना का काम प्रारंभ हो, जिसके लिए डी डी सी मधुबनी के आंदोलन कारियो के बीच उपस्थित होकर एथनॉल कांपनी की स्वीकृत से संबंधित पत्र प्रदर्शित करने पर जनता में संतोष का वातावरण है, किंतु इलाके की जनता काम प्रारंभ का इंतजार कर रही है । ऐसा नहीं होने पर जनता पुनः आंदोलन पर उतर सकती है ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!