News4All

Latest Online Breaking News

पंचकूला/ हिम एकता वेलफेयर महासंघ ने लगाया सिद्ध सर्व सांझा लंगर

✍️ मनोज शर्मा, चंडीगढ़

पंचकूला : अन्न दान सर्व महादान के मिशन को लेकर हिमाचल एकता वेलफेयर महासंघ जिला पंचकूला (रजिस्टर्ड) ने सिद्ध पौणाहारी सर्व सांझा लंगर सेवादल ट्राईसिटी के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन सेक्टर -14 पंचकूला में किया गया।

इस अवसर पर हिमाचल एकता वेलफेयर महासंघ जिला पंचकूला के फाऊंडर प्रधान विक्रांत शर्मा ने बताया कि बाबा बालकनाथ पौणाहारी जी के आशीर्वाद से हर महीने के ज्येष्ठ ऐतवार को सिद्ध सर्व सांझा लंगर का आयोजन हर माह अलग-अलग सेक्टरों में आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसी मिशन के तहत शहर के सरकारी तथा प्राईवेट हस्पताल के पास लगाए जाते हैं। इसी लिए इस बार सेक्टर 14 में प्राइवेट हॉस्पिटल के सामने लगाया गया।

सिद्ध सर्व सांझा लंगर दोपहर सवा एक बजे रोट-हलवा, आलू छौले के साथ पूड़ी और खट्टी मीठी चटनी की लंगर सेवा की गई ।

इस मौके पर विनोद जिंदल, पंडित सुशील शर्मा, सुरेन्द्र लाडी, बृजमोहन शर्मा,हरीश आर्य, अक्षय शर्मा, जोगिंद्र डोगरा, कमल धीमान, विनोद शर्मा, उमेश शर्मा, नरेश शर्मा, पंडित एनके शर्मा, देशराज शर्मा, राजिंदर सिंह, रविन्द्र कुमार, जगरुप सिंह, राकेश शर्मा, पीके सूद, नरेंद्र राय, चेतन शर्मा व अन्य श्रद्धालुओं ने उपस्थिति देते हुए इस लंगर में सेवा की।
इस मिशन में भाई रत्नों महिला संकीर्तन मंडली पंचकूला और हिन्द संग्राम परिषद ट्राईसिटी के सदस्यों ने भी ने भी अहम योगदान दिया ।