News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ आप पार्षद पूनम ने लगाई सुरक्षा की गुहार

चंडीगढ़ : आम आदमी पार्टी से वार्ड नः 16 की पार्षद पूनम संदीप कुमार ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है । बीते दिनों सैक्टर 25 में हुई फायरिंग को लेकर कालोनी वासियों में भय का माहौल बना हुआ है। दरअसल यह पूरा मामला खाली, बंद पङे मकानों के फर्जी कागज बनाकर बेचने को लेकर हैं। कालोनी के कुछ लोग हैं, जो इस तरह का अवैध कारोबार चला रहे है।

आम आदमी पार्टी की पार्षद पूनम संदीप कुमार ने लोगों की शिकायत पर प्रशासनिक अधिकारीयों से मिलकर इस नकली मकानों के अवैध कारोबार पर कार्यवाई की मांग की गई थी। पिछ्ले कुछ महिनों से हाऊसिंग बोर्ड, एस्टेट आफिस की ओर से मकानों का सर्वे किए जा रहे है ओर कुछ मकानों को सील भी किया जा रहा हैं। इसी अवैध कारोबार को रोकने के लिए आप पार्षद पूनम संदीप कुमार ने आवाज़ उठाई थी। बीते दो दिन पहले सैक्टर 25 में एक शख्स की गाङी के शीशे तोङे गए थे और फायरिंग हुई थी। चनङीगढ पुलिस की क्राइमब्रांच ने कार्यवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।उन्होंने पूछताछ में कबूल किया है कि वे लोग पिछ्ले एक हफ्ते से पार्षद के पति संदीप कुमार की रैकी कर रहें थे ओर पुलिस ने उनके पास से अवैध हथियार भी बरामद किए है। पुलिस चौकी सैक्टर 24 ने भी एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह वो शख्स है जिसनें पुलिस और मीडिया के सामने बोला था कि जो गाङी के शीशे तोङे गए थे,जो फायरिंग हुई है, वह उसके पास भी एक पिस्टल मिली है। जिसे पुलिस चौकी ने बरामद किया है।

अपनी जान को खतरा बताते हुए पार्षद पूनम संदीप कुमार ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है ।