News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ मनीमाजरा छठ पूजा कमिटी ने किया छठ महापर्व सामारोह का सफल व ऐतिहासिक आयोजन

राजनीति से हटकर कई पार्टियों के नेताओं व पदाधिकारियों को किया गया आमंत्रित

घाट पूजा के साथ रविवार को हुआ छठ घाट पर पूजा का शुभारंभ

सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान साधना वर्मा के छठ गीतों व उपिंदर शर्मा के भजनों पर झूमे दर्शक

कमिटी के सदस्यों के सदस्यों के साथ साथ बच्चों व अन्य लोगों ने भी बढ़चढ़कर लिया कार्यक्रम में हिस्सा

चंडीगढ़ : सूर्योपासना व आस्था का महापर्व, छठ को शहर में कई जगहों पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । मनीमाजरा के शिवालिक गार्डेन में भी मनीमाजरा छठ पूजा कमिटी के बैनर तले यह महापर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । शिवालिक गार्डेन के साथ साथ आसपास का पूरा माहौल ही आस्था के रंगों में डूबा नज़र आ रहा था । पूरे सामारोह के दौरान छठव्रतियों का परिवार ही नहीं, बल्कि अन्य लोग भी पूरी आस्था के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे रहे ।

कई जगह के छठ पूजा सामारोह को राजनैतिक रंग भी दिया गया । मनीमाजरा छठ पूजा कमिटी ने राजनैतिक सामंजस्य स्थापित करते हुए सभी पार्टियों के लोगों को आमंत्रित किया था । जहाँ भाजपा के मेयर सरबजीत कौर को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था वहीं भाजपा के मनोनीत पार्षद श्रीमति गीता चौहान व स्थानीय पार्षद काँग्रेस की श्रीमति दर्शना रानी को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था । इसके साथ ही स्थानीय इंदिरा कॉलोनी क्षेत्र की पार्षद आम आदमी पार्टी की श्रीमति सुमन शर्मा को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था ।

पूजा की शुरुआत रविवार अपराह्न को घाट पूजा से हुई । विधिवत रूप से मंत्रोच्चार करते हुए कमिटी के सदस्यों द्वारा इस पूजा की शुरुआत की गई । इस घाटपुजा में उपस्थित सदस्यों ने पूजा को सफल करने का संकल्प लिया ।

कमिटी के द्वारा इस छठ पूजा सामारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया । यह आयोजन रविवार की शाम को शाम 7 बजे 10 बजे तक व सोमवार सुबह 5 बजे से 8 बजे तक आयोजित हुआ । सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान जहाँ गायिक साधना वर्मा ने मैथिली, भोजपुरी व हिंदी छठ गीतों के माध्यम से उपस्थित दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया वहीं गायक सह संगीतकार उपिंदर शर्मा ने भी हिंदी भजनों के माध्यम से दर्शकों को झूमा दिया ।

इस पूरे सामारोह को सफल बनाने में कमिटी सदस्यों के बच्चों पीयूष, आयुष, सूरज, चाँदनी एवं उनके दोस्तों ने भी काफी योगदान दिया । बच्चों ने यह साबित किया कि वे भी अपने अभिभावकों के नक्शेकदम पर चलते हुए धार्मिक कार्यों में उनका साथ दे सकते हैं ।

सम्पूर्ण कार्यक्रम के सफल संचालन के कमिटी के सदस्यों ने सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया । कमिटी की ओर से कृष्णदेव, प्रमोद कुमार, उमेश जी, नरिंदर सिंह, मंशा जी, संजय यादव, बिनोद जी, धर्मेंद्र जी, भरत जी एवं अन्य सभी सदस्यों के साथ साथ अन्य सहयोगकर्ताओं के सहयोग से मनीमाजरा के शिवालिक गार्डेन का छठ महापर्व सामारोह सफल ही नहीं बल्कि ऐतिहासिक हुआ ।