पंचकूला/ विश्वास फाउंडेशन के सहयोग से सिविल अस्पताल सेक्टर-6 में लगाया गया रक्तदान शिविर – News4 All

News4 All

Latest Online Breaking News

पंचकूला/ विश्वास फाउंडेशन के सहयोग से सिविल अस्पताल सेक्टर-6 में लगाया गया रक्तदान शिविर

😊 Please Share This News 😊

शिविर में 71 रक्तदानियों ने किया रक्तदान

पंचकूला : विश्वास फाउंडेशन, पंचकूला, एचडीएफसी बैंक व रोटरी चंडीगढ़ मिडटाउन द्वारा संयुक्त रूप से गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से बुधवार को सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला में ओपीडी पास ए ब्लॉक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा पंचकूला ने अहम भूमिका निभाई। ब्लड बैंक सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला की टीम ने डॉक्टर अमित सम्मी की देखरेख में 71 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। कैम्प सुबह 10:00 बजे शुरू हुआ और दोपहर बाद 3:30 बजे तक चला।


विश्वास फाउंडेशन की प्रेसीडेंट साध्वी नीलिमा विश्वास व वाईस प्रेसीडेंट साध्वी शक्ति विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन मुख्यातिथि सीएमओ डॉक्टर मुक्ता कुमार द्वारा रिबन काटकर व दीप प्रज्वलित करके किया गया। डॉक्टर मुक्ता कुमार ने रक्तदाताओं को उपहार देकर उनको सम्मानित भी किया। इस अवसर पर उनके साथ पीएमओ डॉक्टर राजीव कपूर, एसएमओ डॉक्टर रीटा कालरा, डॉक्टर मनोज त्यागी व रोटरी मिडटाउन चंडीगढ़ के अध्यक्ष रोटेरियन डॉक्टर संजय कालरा, निर्देशक रोटेरियन प्रदीप सीसोदिया, निर्देशक रोटेरियन जे एस बावा भी मौजूद रहे।


विश्वास फाउंडेशन की और से आज सीएमओ डॉक्टर मुक्ता कुमार को अस्पताल के लिए पोर्टेबल लैब टेस्टिंग मशीन भी डोनेट की गई। यह मशीन मोबाईल एप से ओपेरेट होती है और रिपोर्ट भी तुरंत मिल जाती है। प्रेसीडेंट रोटेरियन डॉक्टर संजय कालरा ने बताया कि रोटरी मिडटाउन चंडीगढ़ के द्वारा सभी रक्तदाताओं को उपहार दिए गए व ब्लड बैंक की पूरी टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।


इस रक्तदान शिविर में आए सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि सरल विश्वास, ऋषि मोहित विश्वास, पवन मनचन्दा, हर्ष मनचन्दा, श्यामसुंदर साहनी, विशाल कुँवर ब्लड बैंक के डॉक्टर व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!