लखनऊ/ भारतीय युवा जागरूक समाज द्वारा पांच जिले के जिलाध्यक्षों को किया नियुक्त
😊 Please Share This News 😊
|
✍️ अनिल कुमार श्रीवास्तव
लखनऊ : भारतीय युवा जागरूक समाज द्वारा पाँच जिले में नए जिलाध्यक्षों को नियुक्त किया गया है । भारतीय युवा जागरूक समाज के संस्थापक इं. रवि कान्त पटेल के मुताबिक विकास कुमार लखीमपुर खीरी , रमेश चौधरी सिद्धार्थनगर , आलोक कुमार अमेठी , मोहम्मद बिलाल सुल्तानपुर, विष्णु कुमार को कौशांबी से जिला अध्यक्ष बनाया गया है ।
सतीश गंगवार ने बताया कि भारतीय युवा जागरूक समाज युवाओं के भीतर नेतृत्व करने वाली छमता स्थापित करना चाहता है । जिसके लिए नये नये युवाओं को जिम्मेदारी दिया जा रहा है । रवि कान्त ने सभी को बधाई दिया ।एंव युवाओं को आश्वासन भी दिया कि वो आगे बढ़ें संगठन आपके सहयोगी की भांति आपको आगे बढ़ाने में आपका मदद करता रहेगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |