सहरसा/ गैर संचारी रोग विभाग की ओर से मरीजों की मुफ्त में हो रही है स्क्रीनिंग – News4All

News4All

Latest Online Breaking News

सहरसा/ गैर संचारी रोग विभाग की ओर से मरीजों की मुफ्त में हो रही है स्क्रीनिंग

😊 Please Share This News 😊

जिले में अक्टूबर माह में अभी तक 5262 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है

ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, कैंसर तथा एनसीडी के अंतर्गत इलाज होने वाले सभी रोगों की जांच की जा रही

सहरसा : स्वास्थ्य विभाग की ओर से गैर संचारी रोग को लेकर लोगों की मुफ्त में स्क्रीनिंग की जा रही है। जिसके तहत पूरे जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और उपकेंद्र में गैर संचारी रोग की निःशुल्क जांच की जा रही है । साथ ही मरीज को उसकी सेहत के अनुसार दवाई व उचित परामर्श भी दिया जा रहा। ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, कैंसर तथा एनसीडी के अंतर्गत इलाज होने वाले सभी रोगों की जांच की जा रही है।

अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रविन्द्र मोहन ने बताया कि एनसीडी कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के सभी अस्पताल, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और उप केंद्रों पर मेडिकल ऑफिसर और कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के द्वारा सभी मरीजों की गैर संचारी रोग की स्क्रीनिंग की जा रही है। पांच श्रेणी यथा ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और तीन तरह के कैंसर की जांच की जा रही है। इस दौरान मरीजों को गैर संचारी रोगों जैसे मिर्गी, हृदय घात, अस्थमा, एलर्जी आदि के बारे में जागरूक भी किया जा रहा है।

अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोहन ने बताया कि आशा को गैर संचारी रोग स्क्रीनिंग अभियान के दिशा निर्देश भी दे दिए गए हैं । उन्हें अपने क्षेत्र में 30 साल से अधिक उम्र की महिला व पुरुष के सीबैक फार्म भरवाकर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर व उप केंद्र पर लाना भी होगा। जहां मरीजों की स्क्रीनिंग की जाती है। मरीज को उसकी सेहत के अनुसार तीन श्रेणी रिस्क जोन, डेंजर जोन और सामान्य फॉलोअप की श्रेणी में डाला जाएगा। इसी के अनुसार प्राथमिकता के आधार पर उपचार व परामर्श दिया जा रहा है । उन्होंन बताया कि जिले में अक्टूबर माह में कुल 5262 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!