अररिया/ पंचवटी साहित्यिक मंच के स्थापना दिवस पर साहित्यिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
😊 Please Share This News 😊
|
फारबिसगंज (अररिया) : प्रखंड के बथनाहा स्थित पंचवटी साहित्य मंच के स्थापना दिवस पर शुक्रवार को साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । यह आयोजन बथनाहा के कोशी शिविर में कंठ निवास पर किया गया ।
पंचवटी साहित्य मंच के अध्यक्ष कवि सुरेश कंठ जी ने स्थापना दिवस पर अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि साहित्य समाज में प्रेम सहानुभूति एवं सौहार्द के वातावरण को बनाए रखने में सहायक होता है । साथ ही उन्होंने अपनी एक कविता का पाठ कर सबको आनंद विभोर कर दिया । सचिव गजलकार दिलीप समदर्शी जी ने भी अपनी ग़ज़ल से श्रोताओं को आनंदित किया ।
इस अवसर पर स्थानीय साहित्य प्रेमी डॉ निर्मल पंडित भी उपस्थित थे । उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि साहित्य के विकास से समाजिक चेतना का विकास होता है । समारोह में मुख्य रूप से विश्वनाथ प्रसाद, अभय कुमार श्रीवास्तव, कृष्णानंद ठाकुर, नीरज कुमार एवं प्रशांत कुमार ठाकुर उपस्थित थे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |