सहरसा/ सीएचईबी के निदेशक ने की ज़िले के एनसीडी कार्यक्रमों की समीक्षा – News4All

News4All

Latest Online Breaking News

सहरसा/ सीएचईबी के निदेशक ने की ज़िले के एनसीडी कार्यक्रमों की समीक्षा

😊 Please Share This News 😊

एनसीडी के तहत संचालित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों से संबंधित की गई समीक्षा

ज़िले में 11 एनसीडी क्लीनिक की गई है स्थापित

दिल्ली से आई टीम यहाँ के काम को देख हुई संतुष्ट

सहरसा : कैंसर, मधुमेह, हृदय रोग और स्ट्रोक की रोकथाम और नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित एनसीडी के द्वारा मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं की कल समीक्षा की गयी। इसके अनुश्रवण एवं मूल्यांकन को लेकर आई टीम का नेतृत्व केंद्रीय स्वास्थ्य शिक्षा ब्यूरो (सीएचईबी) के निदेशक जी कौशल्या ने किया। इनके साथ ज़िला ग़ैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ रविन्द्र मोहन, डॉ अखिलेश प्रसाद, डीपीएम विनय रंजन, डीपीसी प्रणव कुमार, अस्पताल प्रबंधक सिंपी कुमारी, एनसीडी के सौरभ आंनद, अजय कुमार झा एवं
कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

ज़िला ग़ैर संचारी रोग पदाधिकारी रविन्द्र मोहन ने कहा कि सीएचईबी के निदेशक जी कौशल्या के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारी एवं अन्य सहयोगी संस्थाओं के अधिकारियों के साथ टीम ने बिंदुवार समीक्षा की। ज़िले में एनसीडी के तहत संचालित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों से संबंधित जानकारी ली तथा सदर सदर अस्पताल में संचालित ओपीडी जाकर दर्जनों मरीजों से अलग-अलग बातचीत कर बीमारियों को लेकर जानकारी ली गयी। एनसीडी क्लीनिक एवं सेल में पदस्थापित चिकित्सक, जीएनएम एवं अन्य कर्मियों से मरीज़ों के साथ कार्य करने में परेशानियों से संबंधित जानकारी भी ली गई । दिल्ली से आई टीम यहाँ के कामकाज को देख संतुष्ट दिखी।

ग़ैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. रविन्द्र मोहन ने बताया कि सात सदस्यीय टीम द्वारा एनसीडी क्लीनिक, मेंटल क्लिनिक, ओपीडी का भ्रमण करने के बाद शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो तथा अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर ,सौरबाजार सीएचसी का निरीक्षण किया गया। इस दौरान टीम को एनसीडी के अंतर्गत दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। जिले मै गैर संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए ज़िले में 11 क्लीनिक की स्थापना की गई है ताकि ज़िले में संचारी रोग पर नियंत्रण किया जा सके। हालांकि ज़िलें के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर एनसीडी से संबंधित मुक्त जांच एवं परामर्श दिया जाता है। जिला मुख्यालय स्थित अस्पताल में भी एक एनसीडी क्लीनिक की स्थापना की गई है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!