लखीमपुर/ अवैध शराब के खिलाफ जिला प्रशासन, आबकारी विभाग व पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीमें लगातार कर रही कार्रवाई – News4 All

News4 All

Latest Online Breaking News

लखीमपुर/ अवैध शराब के खिलाफ जिला प्रशासन, आबकारी विभाग व पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीमें लगातार कर रही कार्रवाई

😊 Please Share This News 😊

✍️ अनिल कुमार श्रीवास्तव

अवैध शराब के साथ साथ कारोबारी भी आ रहे गिरफ्त में


लखीमपुर : अवैध शराब की बिक्री व निर्माण पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से आबकारी विभाग द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान प्रवर्तन के तहत लखीमपुर जिले में आधा दर्जन अभियोगों को पंजीकृत किया गया। जिला प्रशासन, आबकारी विभाग व पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीमें प्रवर्तन अभियान में सक्रिय हैं।

आगामी त्योहारों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश आबकारी आयुक्त द्वारा अवैध शराब के खिलाफ जारी आदेश के तहत चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व एसपी संजीव सिंह के दिशा निर्देशों पर डीईओ कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने कल 6 अभियोगों को पंजीकृत किया । इसके अंतर्गत 84 लीटर अवैध कच्ची शराब, 1.5 लीटर अवैध नेपाली शराब व 200 किलो लहन बरामद किया गया ।


लगातार हो रही रिमझिम बारिश के बीच जिले के आबकारी निरीक्षक के पी सिंह ने मय स्टाफ सम्पूर्णानगर थानांतर्गत ग्राम खजुरिया में दबिश दी जहां संदिगध घर से कच्ची शराब, प्लास्टिक पाउचों में बरामद हुए। आसपास संदिग्ध स्थानों पर तलाशी के दौरान 1.5 लीटर नेपाली पलपल ब्रांड शराब बरामद हुई। मौके पर अवैध शराब बेचने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

इसी प्रकार गोला के आबकारी निरीक्षक प्रेम सिंह की अगुवाई में टीम ने भीरा थानांतर्गत राधनपुरवा, पकरिया, रामदीन पुरवा, मालपुर, पड़रिया तुला, कौवा खेड़ा, मलुकापुर गांवों में दबिश देकर कच्ची शराब के साथ 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। आबकारी निरीक्षक विजय चंद जायसवाल ने मैगलगंज थानांतर्गत मझिया गांव में मय टीम दबिश दी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!