News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ मनीमाजरा के GMSSS में आज आयोजित होगा विशाल रक्तदान शिविर

चंडीगढ़ की मेयर मुख्य अतिथि के रूप में होंगी शामिल

एनएसएस डे के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है यह शिविर

विश्वास फाउंडेशन के सहयोग से लगाया जा रहा शिविर

अभिभावक ही नहीं, बल्कि अन्य लोग भी शिविर में पहुँचकर रक्तदान करें : तरुण छाबड़ा

चंडीगढ़ : एनएसएस डे के उपलक्ष्य में आज मनीमाजरा में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है । यह शिविर गवर्नमेंट मॉडल सिनियर सेकेंडरी स्कूल, मनीमाजरा हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के द्वारा अपने कैंपस में लगवाया जा रहा है । यह शिविर विश्वास फाउंडेशन, गवर्मेंट मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, सेक्टर 16, चंडीगढ़ एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से लगवाया जा रहा है । शिविर का आरंभ सुबह 10 बजे से होगा ।

इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में चंडीगढ़ की मेयर श्रीमती सरबजीत कौर शामिल होंगी । अन्य कई गण्यमान्य लोगों को भी इस नेक कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है ।

उक्त जानकारी देते हुए गवर्मेंट मॉडल मिड्ल स्कूल, पॉकेट नंबर 10, मनीमाजरा के प्रधानाध्यापक तरुण छाबड़ा ने बताया कि इस रक्तदान शिविर की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है । आगे उन्होंने कहा कि वे अपने विद्यालय की पूरी टीम के साथ अभिभावकों एवं उनके आसपास के लोगों से रक्तदान करने की अपील भी कर चुके हैं । उन्होंने यह भी कहा कि रक्तदान शिविर में इकट्ठा किए गए रक्त से जरूरतमंदों की जान बच सकती है, इसलिए हमें समय समय पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए ।