News4All

Latest Online Breaking News

पटना/ ग्राम (क्लस्टर) स्तरीय “गंगा दूत” का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

“नमामि गंगे” कार्यक्रम में युवाओं की सहभागिता के लिए आयोजित किया गया यह प्रशिक्षण

बख्तियारपुर (पटना) : “राम जानकी प्रगति सेवा संस्थान” द्वारा “नेहरू युवा केन्द्र”, पटना के सहयोग से स्थानीय श्री गणेश उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में “नमामि गंगे कार्यक्रम” के अन्तर्गत ग्राम स्तरीय युवाओं की सहभागिता विषयक दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण- सह- उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन संस्थान की सचिव अर्पणा बाला द्वारा किया गया । अपने सम्बोधन मे अर्पणा बाला ने प्रशिक्षण- सह- उन्मुखीकरण कार्यक्रम के उद्देश्य एवं अपेक्षा के सम्बन्ध मे विस्तार से प्रकाश डाला ।

कार्यक्रम के संबंध में पर्यावरणविद संजय कुमार अम्बष्ट ने विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि हमारे जीवन के लिए पर्यावरण का काफी महत्व है और इसके लिये यह परियोजना बहुत आवश्यक है । उन्होंने स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त पर्यावरण के निर्माण हेतु युवाओं का आह्वान किया गया ।

पर्यावरणविद श्री अम्बष्ट ने नमामि गंगे परियोजना के हरेक पहलू पर युवाओं को दो दिनों तक प्रशिक्षित किया । इनका प्रशिक्षण काफी प्रभावशाली रहा ।

उज्जवल भविष्य के निर्माण के लिए योगगुरु अंशुमाली जी ने स्कूल परिसर मे मुख्य रूप से योग कराया गया । उन्होंने योग को हर घर परिवार तक पहुँचाने के लिए सबको शपथ भी दिलवाया । साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता और इस परियोजना की सफलता के लिये ग्राम स्तरीय युवाओं की भूमिका को आवश्यक बतलाया।

लाभार्थीयों के बीच प्रोग्राम मैनेजर दीपेन्द्र मणि, पर्यावरणविद संजय कुमार अम्बष्ट, संस्था के सचिव अपर्णा वाला द्वारा प्रमाण पत्र व बैग वितरण किया गया । प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर संस्थान के मीडिया प्रभारी शिवम जी सहाय, संस्थान के कोषाध्यक्ष जनक नंदनी सिन्हा, सुदरम् , संस्थान के प्रोग्राम मैनेजर शाकंभरी, अजय सिंह, परशु राम सिंह, संजय सिंह, संस्थान की अध्यक्ष पूनम देवी, प्रभात कुमार सहित अनेक गण्यमान्य लोग उपस्थित थे ।