News4All

Latest Online Breaking News

नई दिल्ली/ “चित्रांगन डिजिटल दलान” पर हुआ “बाल कहानी/कविता लेखन प्रतियोगिता- 2022” का भव्य आयोजन

नई दिल्ली : आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में “चित्रांगन डिजिटल दलान” के माध्यम से सांस्कृतिक एवं साहित्यिक संस्था “चित्रांगन चित्रगुप्त पूजा समिति, मोहन गार्डन, दिल्ली” द्वारा “चित्रांगन बाल कहानी/कविता लेखन प्रतियोगिता-2022” का भव्य आयोजन किया गया । कहानी कविता लेखन प्रतियोगिता में मिथिलांचल के लगभग 45 बच्चे, हिंदुस्तान के विभिन्न शहरों व गाँवों में रहते हुए, प्रतियोगिता में भाग लिया । उन्होंने अपनी रचना को 20 जुलाई से लेकर 10 अगस्त तक ईमेल और डाक के माध्यम से भेजा था । सभी बच्चों की लेखनी बहुत ही उम्दा थी ।

इस अवसर पर चित्रांगन संस्था द्वारा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. बी. के. कर्णा (बलौर/हैदराबाद) जी को आमंत्रित किया गया था और साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्राची दास (दरभंगा), ज्ञानेंद्र भास्कर (कोलकाता) एवं पायल दत्ता (मधुबनी) ने अपनी उपस्थिति दर्ज की । साथ ही “चित्रांगन डिजिटल दलान” से देशभक्ति गीत गाकर बच्चों में देश के प्रति सम्मान को और बढ़ाया । इसके साथ ही उपाध्यक्ष आनंद जी डिजिटल दलान पर उपस्थिति के लिए सभी का धन्यवाद और आभार प्रकट किया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. बी. के. कर्णा ने कहा की मधुबनी, दरभंगा और अन्य शहरों से भी बच्चों में गजब का उत्साह देखने को मिला । उन्होंने कहा कि उन्हें किसी और मीटिंग में भी जाना था, लेकिन बच्चों का उत्साह और टैलेंट देखकर अगले मीटिंग को थोड़ा आगे बढ़ा कर, यहां इन बच्चों को देखने सुनने को मजबूर होना पड़ा ।

अंत में मुख्य अतिथि डॉ. बी. के. कर्णा ने आयोजक चित्रांगन को साधुवाद देते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजन से बच्चों में उत्साह बढ़ता है । इस मंच ने बच्चों को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया है यह समाज के लिए बड़ी उपलब्धि है । साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में शामिल सभी प्रतिभागियों, चित्रांगन के अध्यक्ष श्री बी. एन. चौधरी और समस्त चित्रांगन कार्यकारिणी को इस कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएँ भी दी । कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए उन्होंने हिमांशु कर्ण और उपाध्यक्ष – आनन्द दास “गौतम” को भी आशीर्वाद दिया ।

चित्रांगन द्वारा आयोजित बाल कहानी/कविता लेखन प्रतियोगिता-2022 को दो वर्गों में विभाजित किया गया था – आरम्भ और आगाज। जिसका परिणाम कुछ इस तरह रहा :

परिणाम : आरंभ – प्रथम स्थान : इशिका कर्ण (रांटी, मधुबनी, बिहार), द्वितीय स्थान : लावण्या (नवानी, मधुबनी, बिहार/नोएडा), तृतीय स्थान : अदित्री कर्ण (चतरा, मधुबनी, बिहार/पुणे), चतुर्थ स्थान : नितिका निधि (समैला, दरभंगा, बिहार/पटना) एवं पंचम स्थान : प्रणव कुमार (बलौर, दरभंगा, बिहार/दिल्ली).

परिणाम : आगाज़ – प्रथम स्थान : कनक कर्ण (भगीरथपट्टी, मधुबनी, बिहार/दिल्ली), द्वितीय स्थान : आरती (रामखेतारी, मधुबनी, बिहार/दिल्ली), तृतीय स्थान : पलक लता (लौफा, मधुबनी, बिहार/कोलकाता), चतुर्थ स्थान : कृतिक भास्कर (कैथाही, मधुबनी, बिहार/वड़ोदरा) एवं पंचम स्थान : अपर्णा कर्ण (कलिकापुर, दरभंगा, बिहार/दिल्ली), पल्लवी कुमारी (रांटी, मधुबनी, बिहार), आयुषी कर्ण (चतरा, मधुबनी, बिहार/पुणे)।

टॉप 5 प्रतिभागीयों को श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव 2022 के दिन ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र और उपहार संग सम्मानित किया जाएगा । शेष जितने बच्चे भाग लिए थे, उन्हें भी सांत्वना पुरस्कार स्वरुप ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा।

उपाध्यक्ष आनन्द दास ने कहा की आने वाले समय में बच्चों के लिए और भी विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे ।