अररिया/ जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में निकाली गई तिरंगा यात्रा – News4All

News4All

Latest Online Breaking News

अररिया/ जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में निकाली गई तिरंगा यात्रा

😊 Please Share This News 😊

✍️ अंकित कुमार सिंह, भरगामा (अररिया)

आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली गई तिरंगा यात्रा

अररिया : देश की आजादी की 75 वीं अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 13 से 15 अगस्त तक ‘ हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम की सफलता को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार अररिया के तत्वाधान में शुक्रवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई,जो शहर के मुख्य मार्गों से निकालकर हर घर तिरंगा फहराने का संदेश दिया गया।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष पीयूष कमल दीक्षित के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा व्यवहार न्यायालय प्रांगण से चाँदनी चौक, जीरो माइल,बस स्टैंड,गोडी चौक आदि मार्गों से होते हुए पुनः न्यायलय परिसर में जाकर संपन्न हुई,जिसमें सभी न्यायिक पदाधिकारी, न्यायालय कर्मी, पैनल अधिवक्ता, पारा विधिक स्वंयसेवकों आदि ने हिस्सा लिया। उन्होंने अपने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लेकर ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम्’, ‘जय हिंद-जय भारत’ आदि गगनभेदी नारों के साथ नगर परिभ्रमण किया एवं लोगों को ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पीयूष कमल दीक्षित ने सभी लोगों से 13 से 15 अगस्त तक अपने निजी अथवा सरकारी आवास पर तिरंगा झंडा लगाने का आग्रह किया। साथ हीं अपने पड़ोसियों,मित्रगणों एवं सम्बंधियों को भी अपने-अपने घरों पर तिरंगा लगाने के लिए आह्वान किया। उन्होंने लोगों से अपने देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाने,अपने एकता,अखंडता को अक्षुण्ण बनाये की अपील की।

मौके पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव धीरेन्द्र कुमार, प्रिन्सिपल जज फॅमिली कोर्ट के आनंद नंदन सिंह, एडीजे वन अभिषेक कुमार दास, एडीजे टू संजय कुमार राय, स्पेशल एक्साइज जज टू आनंद कुमार सिंह, सीजेएम संजीव कुमार, सब जज शैलेन्द्र कुमार सिंह, एसडीजेएम अमित वैभव, मुंसिफ मो. मुश्ताक शाही व मो. मंजूर आलम, जूडिशल मजिस्ट्रेट रोहित कुमार वर्मा, शैलेन्द्र कुमार, विशाल सिन्हा, डीएलएसए के सहायक नीरज कुमार झा व शेखर कुमार शर्मा आदि मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!