चंडीगढ़/ निगम की जरनल हाउस मीटिंग स्थगित करना दुर्भाग्यपूर्ण : प्रेम गर्ग – News4 All

News4 All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ निगम की जरनल हाउस मीटिंग स्थगित करना दुर्भाग्यपूर्ण : प्रेम गर्ग

😊 Please Share This News 😊

चंडीगढ़ : आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष प्रेम गर्ग ने नगर निगम चंडीगढ़ की होने वाली जरनल हाउस मीटिंग का कैंसिल होना दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा नगर निगम द्वारा प्रशासनिक कार्यों की वजह से हाउस मीटिंग कैंसिल करने की बात कहना एक बहाना है, हकीकत यह है कि भाजपा शासित नगर निगम शहर के विकास कार्यों को कर पाने में असफल है। लायंस कंपनी का शोषण आज भी जारी है जिसके कारण श्री राजेश टांक को आत्महत्या करनी पड़ी, कुछ दिन पहले भी एक और कर्मचारी की काम के दौरान मृत्यु हो गई थी उसके परिवार को भी अभी तक कोई मदद नहीं मिली। आम आदमी पार्टी पहले दिन से लायंस कंपनी के खिलाफ है क्योंकि इस कम्पनी ने सिर्फ और सिर्फ अपने कर्मचारियों का शोषण किया और अधिकारियों और नेताओं ने लायंस कंपनी को ठेका देकर पैसे कमाएं है। आज के हाउस मीटिंग में आम आदमी पार्टी भाजपा शासित नगर निगम द्वारा लायंस कंपनी द्वारा की जा रही अनियमितताओं की जांच करवाना का एजेंडा लेकर आ रही थी जिससे बचने के लिए हाउस मीटिंग कैंसिल कर दी गई। साथ ही विपक्ष अगर सदन में कोई मुद्दा उठाती तो मेयर हमेशा नगर निगम आयुक्त के उपर बात डालकर बचने का प्रयास करती रही है, लेकिन नगर निगम आयुक्त कोविड के कारण आज होने वाली जरनल हाउस मीटिंग में हिस्सा नहीं ले सकती थी तो भाजपा महापौर विपक्ष के मुद्दों को किस के ऊपर डालकर बचते, इसलिए उन्होंने आज की मीटिंग कैंसिल कर दी जो एक दुर्भाग्यपूर्ण क़दम है।

साथ ही प्रेम गर्ग ने चंडीगढ़ नगर निगम चंडीगढ़ एवं प्रशासन को कहा उन्हें अमित शाह का दौरा डडुमाजरा के डंपिंग ग्राउंड का भी रखना चाहिए था। इससे उन्हें भी पता लगता कि मौलीजागरा में प्रशासन सिर्फ और सिर्फ लिपाई पुताई कर रहा है हकीकत में चंडीगढ़ कूड़े का पहाड़ बन चुका है। डडूमाजरा और उसके आसपास रहने वाले कई सेक्टरों के लोग उस कूड़े के पहाड़ की वजह से कई बीमारियों के खतरे में जी रहे हैं। कई प्रोजेक्ट लग चुके हैं, कई घोषणाएं हो चुकी है लेकिन कूड़े का पहाड़ दिन प्रतिदिन और बड़ा होता जा रहा है ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!