अररिया/ फारबिसगंज के दो लाल ने यूपीएससी 2022 क्रेक कर क्षेत्र का बढ़ाया मान
😊 Please Share This News 😊
|
✍️ राहुल रंजन, फारबिसगंज (अररिया)
फारबिसगंज (अररिया) : भारत – नेपाल अंतरराष्ट्रीय जोगबनी सीमा पर स्थित रेणुमाटी फारबिसगंज प्रखंड के सैफगंज एवं खवासपुर जैसे छोटे ग्रामीण क्षेत्रों की दो प्रतिभाओं ने सोमवार को यूपीएससी – 22 क्रेक कर धमाल मचा दिया है । रेणुमाटी की प्रतिभा पर एक बार फिर से शिक्षा के क्षेत्र में परचम लहरा देने से मां सरस्वती का मान बढ़ाया है ।
ज्ञात हो कि फारबिसगंज के सैफगंज ग्राम निवासी अनिल कुमार भगत के पुत्र आशीष 85 वें रैंक और खवासपुर निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक श्यामलाल भगत उर्फ झमेल भैया के ज्येष्ट पुत्र कुमार सानू 505 वें रैंक लाकर यूपीएससी – 2022 में सफल हुए हैं ।
फारबिसगंज प्रखंड के पूर्वी ग्रामीण इलाके खवासपुर हटिया के नाम से प्रसिद्ध बाज़ार क्षेत्र में शिक्षा का जबरदस्त माहौल प्रारंभ से हीं रहा है । खुद कुमार सानू के पिता श्यामलाल भगत उर्फ झमेल भैया तेज तर्रार व अच्छे शिक्षाविद माने जाते रहे हैं । इनके कई रिश्तेदार उच्च पदों को सुशोभित कर चुके और कर रहे हैं । खुद सानू आईआईटी कंप्लीट कर चुके थे । बावजूद आईएएस बनने का स्वप्न संजोए थे जो कड़ी मेहनत व लगन से अंततः पूरा कर बिहार व ग्राम खवासपुर वासियों सहित रेणुमाटी का नाम शिक्षा के क्षेत्र में लहराया है। वहीं सैफगंज परवाहा के आशीष भगत के सफलता पर सभी खुश हैं ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |