चंडीगढ़/ 5वीं एमराल्ड ताईक्वांडो चैंपियनशिप आयोजित
😊 Please Share This News 😊
|
✍️ सोहन रावत, चंडीगढ़
चंडीगढ़ : एमराल्ड मार्शल आर्टस एकेडमी द्वारा कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल में 5वीं एमराल्ड ताईक्वांडो चैंपियनशिप 2022-23 और एनुअल अवार्ड सेरेमनी का कल आयोजन किया गया। यह चैंपियनशिप एमराल्ड मार्शल आर्ट्स के डायरेक्टर मास्टर शिव राज घर्ती (5वीं डैन ब्लैक बेल्ट कोरिया) तथा डायरेक्टर कविता राय (दूसरी डैन ब्लैक बेल्ट) के नेतृत्व में किया गया।
कार्यक्रम के आयोजक शमशेर सिंह और हेमा राणा थीं। इस चैंपियनशिप में विभिन्न अकादमियों और स्कूलों के 300 से अधिक विद्यार्थियों ने 500 इवेंट में भाग लिया। टूर्नामेंट में 4 इवेंट थे – पूमसे, ब्रेकिंग, क्योरुगी (फाइट) और स्पीड किकिंग। इसमें 3 वर्ष से 17 वर्ष के आयु वर्ग ने भाग लिया।
चैंपियनशिप के बाद मेडल प्रेजेंटेशन सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर एक्टर, मॉडल और फिटनेस इन्फ्लुएंसर अमरदीप फोगाट शिरकत की, जिन्होंने सभी अचीवर्स को पदक प्रदान किए और गौरवान्वित माता-पिता को भी बधाई दी।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल हर किसी के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और हर किसी को खेलते रहना चाहिए। खासकर लड़कियों को मार्शल आर्ट सीखनी चाहिए क्योंकि इससे उन्हें जीवन भर आत्मविश्वास मिलेगा। उन्होंने अधिकारियों को स्मृति चिन्ह भी भेंट किए और उनके अथक और असाधारण प्रयास के लिए उनकी सराहना की।
इस चैंपियनशिप में एमराल्ड एकेडमी के अचीवर्स ऑफ द ईयर 2021-22 विद्यार्थियों को मास्टर शिव राज घर्ति ने सम्मानित किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |