अररिया/ पनोरमा ग्रुप की अनोखी पहल : 11 व 12 जून को Property Expo 2022 का किया जाएगा आयोजन
😊 Please Share This News 😊
|
फारबिसगंज (अररिया) : स्थानीय होटल ज्योति में शनिवार को पनोरमा ग्रुप (पूर्णिया) के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा के द्वारा एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया जिसमें उन्होने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा की पनोरमा ग्रुप को पिछले छः वर्षो से पूर्णिया सहित कोशी सीमांचल के लोगो का आपार प्यार स्नेह हमेशा से मिलता आया हैं । इसी का नतीज़ा हैं की महज छ: वर्षो में ही रियल एस्टेट के क्षेत्र में पूरे बिहार में न. 01 रैंक मिला हैं । इसी के साथ अब सीमांचल इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड (पनोरमा ग्रुप) महान आंचलिक कथाकार फणीश्वरनाथ रेणु की धरती फारबिसगंज में भी अपना कार्य प्रारंभ करेंगी । इसी कार्य योजना को लेकर आगामी 11,12 जून 2022 को होटल ज्योति, फारबिसगंज (अररिया) में पनोरमा ग्रुप Property Expo 2022 का आयोजन करने जा रही हैं जिसमें हर तबके के लोगो को उनके बजट अनुसार घर खरीदने का मौका मिलेगा ।
आगे श्री मिश्रा ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया की पनोरमा ग्रुप पूर्णिया में घर, माॅल, दुकान के साथ-साथ बिहार का सबसे पहला अल्ट्रा लग्ज़री प्रोजेक्ट ई होम्स पनोरमा का भी निर्माण जारी हैं जिसे लोग अपने बजट अनुसार उचित मूल्यों में खरीद सकते हैं । उन्होंने कहा की पनोरमा ग्रुप का एक ही उदेश्य हैं की लोग अपनी जमीन अपना मकान लेकर अपने घरों में रह सकें । इनके साथ-साथ पनोरमा ग्रुप शिक्षा स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी कार्य कर रही हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |