मोहाली/ जीरकपुर में लगे रक्तदान शिविर में किया 38 लोगों ने रक्तदान
😊 Please Share This News 😊
|
जीरकपुर (मोहाली) : भीषण गर्मियों की वजह से ट्राईसिटी के अस्पतालों में आई रक्त की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन व आई ज़ोन जिम ने मिलकर कल हर्मिटेज सेंट्रलीस प्लाज़ा के बाहर वीआईपी रोड, जीरकपुर में रक्तदान शिविर लगाया। शिविर में इंडियन रैडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा मोहाली ने एहम भूमिका निभाई। शिविर सुबह 10 बजे शुरू हुआ व सांय 4 बजे तक चला।
विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन आई ज़ोन जिम के निर्देशक श्री जलवीन्द्र सिंह औलख व श्री सनी सिंह के करकमलों द्वारा किया गया। ब्लड बैंक मेहर हॉस्पिटल ब्लड सेंटर जीरकपुर की टीम ने डॉक्टर सतनाम की निगरानी में 38 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। रक्त लेने से पहले डॉक्टरों की टीम ने रक्तदाताओं का चेकअप किया, डॉक्टरों ने बताया कि रक्तदान करने से किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है। बल्कि रक्तदान करने से व्यक्ति को गर्व महसूस होता है।
शिविर की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि शाश्वत विश्वास, संदीप परमार, बृज महाजन, शत्रुघन कुमार, विशाल कुवर, नीरज यादव व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |