मधुबनी/ आयोजन समिति के अथक प्रयासों से श्री श्री 1008 शिवशक्ति महायज्ञ का हुआ श्रीगणेश – News4All

News4All

Latest Online Breaking News

मधुबनी/ आयोजन समिति के अथक प्रयासों से श्री श्री 1008 शिवशक्ति महायज्ञ का हुआ श्रीगणेश

😊 Please Share This News 😊

सुबह 7 बजे कलश यात्रा से से हुई धार्मिक अनुष्ठान की शुरुआत

आगामी 30 मई को होगा महायज्ञ का समापन


कलुआही (मधुबनी) : प्रखंड अंतर्गत बाबा बतहु नाथ महादेव, लोहा कपसिया में आज से श्री श्री 1008 शिवशक्ति महायज्ञ का श्री गणेश हो गया । इस महायज्ञ की पूर्णाहुति 30 मई 2022 को होगी । ज्ञात हो कि प्रफुल्ल चंद्र झा जी की अध्यक्षता में गठित आयोजन समिति कई सप्ताह से इस महायज्ञ की तैयारी में लगा हुआ था ।

यज्ञ संचालन समिति के सचिव जय मोहन झा जी ने कहा कि उक्त यज्ञ में प्रातः कालीन सत्र में रुद्राष्टाध्याय का पाठ सहित हवन प्रक्रिया चलेगी और अपराह्न में दुर्गा सप्तशती का पाठ सहित हवन प्रक्रिया नित्य चलेगी । साथ ही शिव जी का अभिषेकात्मक यज्ञ भी नित्य चलेगा ।

महायज्ञ के दौरान बृंदावन से आए ब्यास जी के द्वारा शिव पुराण पर अधारित प्रवचन और भजन संकिर्तन क्रार्यक्रम का आयोजन भी होगा । आज प्रातः काल विशाल कलश यात्रा के साथ इस धार्मिक महायज्ञ की शुरूआत की गई ।

प्रफुल्ल चंद्र झा जी ने कहा की विश्व कल्याणार्थ आयोजित यह यज्ञ पूर्ण सात्विक रूप से पाठ और हवन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुका है । उन्होंने सभी धर्मावलंबियों से यज्ञ स्थल पर उपस्थित होकर पूण्य का भागी बनने का भी आग्रह किया है ।

इस यज्ञ में डाक्टर बिनोद कुमार झा (सदर अस्पताल) का प्रमुख संरक्षण और भागीदारी करना यज्ञ की सफलता के निमित्त महादेव के कृपा से यज्ञ की सफलता को सुनिश्चित करता है । यज्ञ के प्रमुख यजमान मधुबनी जिला शिक्षक संघ के सचिव महादेव मिश्र जी हैं ।

उक्त माहयज्ञ की सफलता के लिए मुख्य रूप से अजय मिश्रा जी, बिमल जी झा, उगन मिश्र जी, दीनबंधु झा जी, मुन्ना जी सहित दर्जनों कार्यकर्ता लगातार प्रयासरत हैं ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!