पटना/ कायस्थ नेताओं को जनसेवा का अवसर राष्ट्रीय पार्टी ही दे सकती हैं : मल्लिक – News4 All

News4 All

Latest Online Breaking News

पटना/ कायस्थ नेताओं को जनसेवा का अवसर राष्ट्रीय पार्टी ही दे सकती हैं : मल्लिक

😊 Please Share This News 😊
पटना : चित्रगुप्त जयंती के मौके पर रविवार को कायस्थ समाज की ओर से राष्ट्र निर्माण में कायस्थों का योगदान नामक परिचर्चा का आयोजन किया गया। राजधानी पटना स्थित प्रगतिशील कायस्थ महापंचायत के कार्यालय में आयोजित परिचर्चा में महापंचायत के पदाधिकारी के साथ ही समाज के कई लोगों ने भी भाग लिया। इस दौरान कायस्थ समाज के शीर्षस्थ और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता सुमन कुमार मल्लिक समेत सभी समाजों के प्रबुद्ध जन मौजूद रहें।
परिचर्चा को संबोधित करते हुए श्री मल्लिक ने कहा कि कायस्थ समाज राष्ट्र निर्माण में इतिहास से लेकर वर्तमान समय में भी अपनी अहम भूमिका निभा रहें है। श्री मल्लिक ने कहा की कायस्थ समाज का गौरवान्वित इतिहास रहा हैं क्योंकि राजा टोडरमल, स्वामी विवेकानंद, सुभाष चन्द्र बोस, डॉ० राजेंद्र प्रसाद, लाल बहादुर शास्त्री, जयप्रकाश नारायण जैसे दिग्गज इसी समाज के शिरमौर हैं। उन्होंने कहा की कायस्थ समाज का दृष्टिकोण सदैव विकासत्मक रहता है तथा वे सभी धर्म समाज को जोड़ कर चलने वाले होते हैं। परंतु इन सब के बाबजूद आज दुर्भाग्य हैं की देश के सभी क्षेत्रिये राजनीतिक दल कायस्थ समाज तथा उनके नेताओं के साथ उपेक्षा कर रहें हैं। उन्होंने कहा की देश में दर्जनों लोकसभा क्षेत्र और अनेकों विधानसभा क्षेत्र में कायस्थ मतदाताओं के मतों से ही परिणाम निर्धारित होते हैं।
श्री मल्लिक ने कहा की कायस्थ समाज के नेताओं की विनम्रता को क्षेत्रीय राजनीतिक दलों के नेता कमजोरी मान लेते हैं, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण हैं। श्री मल्लिक ने कहा की अतः कायस्थ नेताओं का सम्मान राष्ट्रीय पार्टी में ही संभव हैं। उन्होंने कहा की कायस्थों नेताओं को जनसेवा का अवसर राष्ट्रीय पार्टी ही दें सकती हैं। उन्होंने कहा की देश में माहौल बदल गया है अब किसी एक जाति की राजनीति करने वालों की नहीं बल्कि जो भी राजनीतिक पार्टी सभी जाति – जमात को साथ लेकर चलेगी, उसी का शासन स्थायी रहेगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!