News4All

Latest Online Breaking News

लखीमपुर/ कार्यक्रम को भव्य रूप देते हुए अभाकाम ने अभिनंदन सामारोह का किया समापन

✍️ अनिल कुमार श्रीवास्तव


लखीमपुर : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा लखीमपुर के तत्वावधान में विशाल अभिनन्दन समारोह सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महासभा जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र सक्सेना ने किया व मुख्य अतिथि के रूप में लखीमपुर सदर विधायक योगेश वर्मा रहे। मंच का संचालन डॉ नमिता श्रीवास्तव ने किया।

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के इस अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए आयोजकों का धन्यवाद देते हुए मुख्यातिथि क्षेत्रीय विधायक श्री योगेश वर्मा ने कहा कि युवाओं के सहयोग से यह प्रचंड जीत मिली है। यह जीत कार्यकर्ताओं व आप लोगो की है। मैं भाजपा कार्यकर्ता पहले हूँ।सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास के नारे के साथ हम विकास के पथ पर उत्तरोत्तर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेत्री डॉ ईरा श्रीवास्तव की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनकी नेतृत्व क्षमता, बेदाग छवि, सरल, सुलभ स्वभाव की बदौलत लखीमपुर नगर पालिका चेयरमैन हेतु कोई विकल्प नही है। उन्होंने कहा कि शहर के मतदाताओं का मूड है डॉ ईरा को चेयरमैन पद की जिम्मेदारी देने का। विधायक श्री वर्मा ने कहा कि भाजपा उसी को टिकट देती है जो आमजनमानस में लोकप्रिय हो और जन अपेक्षाओं पर खरा उतर सके। उन्होंने कायस्थ समाज को आश्वस्त किया कि इस बार लखीमपुर चेयरमैन पद से भाजपा प्रत्याशी डॉ ईरा ही होंगी और वह ऐतिहासिक विजय दर्ज करवाएगी।
इससे पूर्व डॉ अजय आगा ने विधायक श्री वर्मा की विजय पर गौरवांवित होते हुए उनके हर सोपान पर सफलता की कामना की। महासभा संरक्षक डॉ यदुलेश मुरारी सक्सेना ने कायस्थ समाज के गौरवशाली इतिहास का जिक्र करते हुए वर्तमान दशा पर फिक्र की। डॉ यदुलेश ने कायस्थ समाज के उत्थान के लिए आरक्षण की अनिवार्यता पर बल दिया।उन्होंने कायस्थ समाज के राजनीति में भागीदारी पर भी बल दिया।अभाकाम संरक्षक, पूर्व चेयरमैन डॉ ईरा श्रीवास्तव ने अपने वक्तव्य में कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को आत्मसात कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारत विश्वगुरु बनने की राह पर चल पड़ा है। डॉ ईरा ने सदर विधायक को दोबारा प्रचंड जीत पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने भाजपा की तरफ से उपस्थित कायस्थ जनों को भी धन्यवाद दिया।
इस अभिनंदन कार्यक्रम का आगाज युवा कवि कुलदीप समर की ओजस्वी कविताओं से हुआ। कार्यक्रम के बीच मे बाल प्रतिभाओं की सुरमई प्रस्तुति व थिरकते कदमो ने समारोह का समा बांध दिया। शालिनी श्रीवास्तव की गणेश वंदना ने माहौल को भक्तिमय कर दिया।

समारोह की शुरुआत भगवान चित्रगुप्त की स्तुति, वंदना व चित्रगुप्तमयी गीत से हुई। प्रकृति संरक्षण हेतु उत्कृष्ट कार्य कर रहे मुकेश रायजादा को मुख्यातिथि विधायक श्री योगेश वर्मा ने सम्मानित किया।

इस अवसर पर महासभा महिला जिलाध्यक्ष मंजुला बरतरिया, कपिल श्रीवास्तव, सौरभ सिन्हा, अमित श्रीवास्तव जुग्गी, धीरज श्रीवास्तव, अंशुमान श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, अचल श्रीवास्तव, शौर्य सक्सेना, आशीष प्रताप श्रीवास्तव, नीरज सक्सेना, उत्कर्ष श्रीवास्तव, विकास अस्थाना, राहुल माथुर, इंजी. विनय कुमार श्रीवास्तव, बाल प्रतिभा आमोद, श्रेयांश समेत कई दर्जन कायस्थ उपस्थित रहे।