चंडीगढ़/ सेक्टर 24 डी में लगे विशाल रक्तदान शिविर में 106 लोगों ने किया रक्तदान – News4 All

News4 All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ सेक्टर 24 डी में लगे विशाल रक्तदान शिविर में 106 लोगों ने किया रक्तदान

😊 Please Share This News 😊

चंडीगढ़ : बी.टी.जी.टी (ब्रिजिंग द गैप टुगेदर) एजुकेशन फाउंडेशन, विश्वास फाउंडेशन व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट चंडीगढ़ के सहयोग से आज 22 अप्रैल शुक्रवार को “पृथ्वी दिवस” के उपलक्ष्य पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ब्लड बैंक जीएमसीएच सेक्टर 32 चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर रवनीत कौर की देखरेख में 106 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। शिविर सेक्टर 24डी की मार्केट में पुलिस स्टेशन के सामने पार्किंग एरिया में लगाया गया। कैम्प सुबह 10:30 बजे शुरू हुआ और दोपहर बाद 2:30 बजे तक चला। मार्केट के सदस्यों द्वारा सभी रक्तदाताओं के लिए रिफ्रेश्मन्ट का खास इंतजाम किया गया।

विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन श्रीमती नेहा डोगरा मैनेजर, बी.टी.जी.टी एजुकेशन फाउंडेशन के करकमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर उनके साथ मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 24 डी के तरफ से जितेंद्र कुन्द्रा, विशाल धन्ड, मनीष सभीखी, संजय कनोजिया व राजन महाजन मौजूद रहे। बीटीजीटी (ब्रिजिंग द गैप टुगेदर) एजुकेशन फाउंडेशन के छात्रों और पूर्व छात्रों ने रक्तदान और शिविर का समर्थन कर कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। मार्केट के लोग इस नेक काम के समर्थन में आगे आए और रक्तदान भी किया।

श्रीमती नेहा डोगरा ने बताया कि लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है।

इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से वरीन्द्र गांधी, रमेश सुमन, इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट चंडीगढ़ से राकेश कुमारी, ब्लड बैंक के डॉक्टर व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!