मधेपुरा/ जिले के सभी प्रखंडों में 18 से 22 अप्रैल तक आयोजित होगा स्वास्थ्य मेला – News4 All

News4 All

Latest Online Breaking News

मधेपुरा/ जिले के सभी प्रखंडों में 18 से 22 अप्रैल तक आयोजित होगा स्वास्थ्य मेला

😊 Please Share This News 😊

लोगों को मिलेगा आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट

 

मधेपुरा : आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जिला के प्रत्येक प्रखंडों में 18 से 22 अप्रैल के बीच एक दिन स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जायेगा। इसे लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह द्वारा सभी जिलाधिकारी तथा सिविल सर्जन को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं। कार्यपालक निदेशक ने कहा है कि 17 अप्रैल को योग एवं वेलनेस सत्र का आयोजन किया जाये। वहीं क्षेत्रीय सांसद, जिलाधिकारी व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर मेले के आयोजन के लिए स्थल चयन एवं आयोजन की तिथि का निर्धारण कराकर स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जाये। ​सांसद, विधायक, विधान पार्षद, जिला पार्षद तथा जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर उनकी उपस्थिति में मेला का आयोजन किया जाना है ताकि अधिक से अधिक जनजागरूकता उत्पन्न हो और जनमानस मेला में उपलब्ध सुविधाओं से लाभान्वित हो सके।

स्वास्थ्य मेला में नि:शुल्क मिलेगी ये सुविधाएं:

प्रखंड स्तर पर आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेला में नि:शुल्क सुविधायें मुहैया करायी जायेगी। स्वास्थ्य मेला में चिकित्सीय सेवा जैसे सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, आंख, कान एवं नाक, दंत जांच, त्वचा जांच, मलेरिया, कुष्ठ व यक्ष्मा संबंधी चिकित्सीय सहायता मिल सकेगी। वहीं मेला के दौरान ​परिवार नियोजन, पोषण, एड्स, कैंसर, तंबाकू उपयोग के दुष्परिणाम आदि ​विषय पर परामर्श प्राप्त हो सकेगा। वहीं मेला के दौरान शिशु, गर्भवती महिलाओं के आवश्यक टीकाकरण सहित कोविड टीकाकरण की सेवा भी मौजूद होगी। इसके अलावा लोग कई प्रकार की जांच करवा सकते हैं। इनमें मधुमेह जांच, बीपी, पैथोलॉजी, कोविड तथा एनीमिया संबंधी जांच आदि कर सकते हैं। मेला के दौरान मोतियाबिंद के लिए पंजीकरण की सुविधा होगी। ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन, अंगदान के लिए पंजीकरण सहित आयुष्मान भारत: प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के तहत स्वास्थ्य कार्ड का वितरण आदि कार्यक्रम निर्धारित किये गये हैं।

लोगों का बनाया जायेगा आभा नंबर:

जिले के सिविल सर्जन डॉ अमरेन्द्र नारायण शाही ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति से प्राप्त निर्देश के अनुसार मेला के दौरान लोगों का आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा) बनाया जाएगा। यह डिजिटल स्वास्थ्य प्रणाली का हिस्सा बनने के लिए सबसे पहला कदम है। जो आपके स्वास्थ्य रिकार्ड को कागज रहित बनाता है। आभा हेल्थ आईडी कार्ड एक 14 अंकों का यूनिक नंबर है। जिसके साथ आप अपने सभी स्वास्थ्य रिकॉर्ड को डिजिटल रूप से लिंक कर सकते हैं। 30 सेकेंड से कम समय में आधार नंबर या मोबाइल नंबर का उपयोग करके अपना आभा हेल्थ आईडी कार्ड बना सकते हैं। मेले में आने वाले सभी लोगों का आभा नंबर बनाया जाएगा।

जानें आभा हेल्थ आईडी कार्ड के लाभ:

आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा) या हेल्थ आईडी की मदद से पूरे देश में सत्यापित डॉक्टरों, अस्पताल एवं स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को आभा हेल्थ आईडी कार्ड देकर उनसे सभी मेडिकल रिकॉर्ड जैसे लैब रिपोर्ट, प्रीस्क्रिप्शन, अस्पताल के भर्ती एवं डिस्चार्ज के विवरण, एमआरआई रिपोर्ट आदि साझा कर सकते हैं। इससे चिकित्सक से मिलने के लिए रिपोर्ट साथ ले जाने या अस्पताल का भर्ती फॉर्म भरने की जरूरत नहीं होगी ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!