अररिया/ जिला पदाधिकारी ने विद्यालय सहित कई विकासात्मक योजनाओं के कार्यस्थल का किया औचक निरीक्षण – News4All

News4All

Latest Online Breaking News

अररिया/ जिला पदाधिकारी ने विद्यालय सहित कई विकासात्मक योजनाओं के कार्यस्थल का किया औचक निरीक्षण

😊 Please Share This News 😊

अररिया : जिला पदाधिकारी द्वारा बुधवार को नरपतगंज प्रखंड अन्तर्गत अचरा पंचायत सहित अंबेडकर आवासीय विद्यालय रामपुर का औचक निरीक्षण एवं अनुश्रवण किया गया। अंबेडकर आवासीय विद्यालय रामपुर का निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय में पठन-पाठन, शिक्षकों के पढ़ाने के तरीके एवं भोजन की गुणवत्ता का फीड बैक लिया गया। वहीं नरपतगंज प्रखंड के अचरा पंचायत का निरीक्षण के दौरान पंचायत में संचालित लोक कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं में क्रमशः हर घर नल का जल के तहत झरवा वार्ड संख्या 01 एवं 07 का निरीक्षण, इसी वार्ड में घर तक पक्की गली नाली की योजना, अचरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षकों द्वारा कराये जा रहे पठन-पाठन एवं मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता, आंगनवाड़ी केंद्र का संचालन, स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी का संचालन, लक्षित जन वितरण प्रणाली दुकानों का संचालन, ग्रामीण सड़कों का निर्माण के तहत अचरा से जयनगर सड़क निर्माण कार्य, मनरेगा योजना, ग्रामीण आवास योजना, पंचायत सरकार भवन इत्यादि का निरीक्षण किया गया। संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर संबंधित पंचायत के माननीय जनप्रतिनिधिगण एवं संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!