News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ हरियाणा सरकार भी पूर्व विधायकों की एक ही पेंशन का प्रस्ताव पारित करें : डॉ सुशील गुप्ता

हम राजनीति करने नहीं, राजनीति की दिशा बदलने आए हैं : पूर्व मंत्री निर्मल सिंह

पूर्व मंत्री ने अपनी 3 पेंशन छोड़ने का भी किया ऐलान

चंडीगढ़ : आम आदमी पार्टी हरियाणा का कहना है कि जिस तरह से पंजाब सरकार ने एक कानून बनाकर प्रस्ताव पारित किया है कि पूर्व विधायक जो 1 से अधिक पेंशन ले रहे हैं वे उसे छोड़े। किसी भी विधायक को एक से ज्यादा पेंशन नहीं मिलनी चाहिए, क्योंकि इस पर सरकार का हर माह करोड़ों रुपए खर्च होता है। पंजाब सरकार मैं विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर सभी पूर्व विधायकों की एक से ज्यादा पेंशन बंद कर दी हैं।

यह बात कल पत्रकारों से बात करते हुए आम आदमी पार्टी हरियाणा के प्रभारी एवं दिल्ली से पार्टी के राज्यसभा सांसद डॉक्टर सुशील गुप्ता ने कही। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी हरियाणा सरकार से यह मांग करती है कि वह भी पूर्व विधायकों की एक से ज्यादा पेंशन को बंद करने का प्रस्ताव लाए और सरकार का हर माह खर्च होने वाला लाखों रुपए बचाएं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने इसकी शुरुआत आज से कर दी है।

 

पार्टी ने हाल ही में शामिल हुए पूर्व मंत्री निर्मल सिंह अपनी चार में से तीन पेंशन छोड़कर सिर्फ एक ही पेंशन लेंगे। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने शुरुआत में ही ऐलान कर दिया था कि हम राजनीति करने नहीं, राजनीति बदलने आए हैं और आज उनका कथन सत्य हो रहा है और देश में राजनीति बदल रही। उन्होंने कहा कि हम आम आदमी पार्टी इस क्रांति का हिस्सा है और यह ऐलान करते हैं कि पार्टी का कोई भी नेता कभी भी एक से ज्यादा पेंशन नहीं लेगा।

पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में डॉ सुशील गुप्ता ने कहा कि केंद्र व पंजाब और हरियाणा में भाजपा या भाजपा गठबंधन की सरकारे रही फिर भी उन्होंने एसवाईएल या चंडीगढ़ के मामले को हल नहीं किया। इसी प्रकार कांग्रेसी भी केंद्र ब दोनों राज्यों में सरकार होने के बावजूद मसले को हल नहीं कर पाई। मगर जब आम आदमी पार्टी पंजाब में इस संबंध में कोई प्रस्ताव लाती है तो यह दोगली नीति अपनाते हैं। उन्होंने कहा कि एसवाईएल के मामले में उनका यह मत है कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले में जो भी निर्णय देगा वह हमें सव कार्य होगी उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी या घोषणा करती है कि 2025 तक हरियाणा में हर खेत को पानी होगा।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री निर्मल सिंह ने घोषणा की कि वह आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के विचारों से प्रभावित होकर तथा पंजाब सरकार द्वारा दिए गए फैसले से प्रभावित होकर अपनी चार में से तीन पेशन छोड़ रहे हैं। वह सिर्फ एक ही पेंशन लेंगे। उन्होंने कहा कि वह आज ही विधानसभा अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री को इस बारे में सूचित कर देंगे कि वह अपनी तीन पेंशन छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह अन्य राजनीतिक दलों के पूर्व विधायकों से भी अनुरोध करेंगे कि वह भी सिर्फ एक ही पेंशन लें। ताकि यह जो पेंशन का पैसा बचे उससे गरीब बच्चों की पढ़ाई या अन्य विकास कार्य पर खर्च किया जा सके। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के उत्तरी हरियाणा जोन के सचिव योगेश्वर शर्मा एवं संगठन मंत्री सुखबीर चाहल भी उपस्थित थे।