चंडीगढ़/ ब्लू स्टार ने पेश की किफायती एसी की व्यापक रेंज – News4All

News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ ब्लू स्टार ने पेश की किफायती एसी की व्यापक रेंज

😊 Please Share This News 😊

✍️ सोहन रावत, चंडीगढ़

 

चंडीगढ़ : भारत का अग्रणी एयरकंडीशनिंग ब्रांड ब्लू स्टार ने गर्मी के मौसम के लिए ’किफायती-साथ साथ-सबसे सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास’ स्प्लिट एसी की नयी श्रृंखला का अनावरण आज किया है। कुल मिलाकर, कंपनी ने इनवर्टर, फिक्स्ड स्पीड और विंडो एसी के श्रेणी में लगभग पचास मॉडल लॉन्च किए हैं ।

विशेष रूप से टियर 3, 4 और 5 शहरों के बाजारों में मूल्य संवेदनशील उपभोक्ताओं और पहली बार खरीदारों की जरुरतों की पूर्ति करने के लिए किफायती स्प्लिट एसी की श्रृंखला को बाजार में लाकर एक बड़े प्रीमियम ब्रांड के  रूप में कंपनी की रणनीतिक स्थिति मजबूत बनाने की प्रक्रिया 2020 में शुरू हुई थी।

एक आभासी सम्मेलन में प्रेस से बात करते हुए, ब्ल्यू स्टार लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, बी त्यागराजन ने अनेक मुद्दों पर जोर देते हुए कहा, कि हम रेसिडेंशिएल एसी संपूर्ण बाजार की जरुरतों को पूरा करने के लिए अपने उत्पाद और मूल्य मिश्रण पर कुशलता से काम कर रहे हैं । संशोधन एवं विकास पर हमारे निरंतर ध्यान के साथ, हम अत्यधिक आर्थिक मूल्य प्रदान करने वाले उत्पादों को रोल-आउट करने के लिए वचनबद्ध हैं । आत्मनिर्भर भारत में एक दृढ़ विश्वास के तहत, हमने हिमाचल प्रदेश में अपने स्वदेशी विनिर्माण का विस्तार पहले ही कर लिया था और भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी पीएलआई योजना के अंतर्गत श्रीसिटी में एक नया विश्वस्तरीय उत्पादन प्रकल्प स्थापित करके हमारे उत्पादन कार्यों को और बढ़ा रहे हैं । महामारी के तीव्रचरण के लुप्त होने और इस मौसम में एसी की संभावित मांग में तीव्र गती से बढने के साथ, हम आने वाले समय के बारे में बहुत आशावादी हैं।

उन्होंने बताया कि ब्लू स्टार लगातार भिन्न भिन्न बाजारों मे अपना प्रवेश स्थिरता से बढा रहा है और एक बड़े प्रीमियम ब्रांड के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत किया है। कंपनी ने 2022 में 14 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी का लक्ष्य रखा है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!