चंडीगढ़/ पूर्वांचल वेल्फेयर एसोसिएशन ने हरियाणा विधानसभा के स्पीकर को सौंपा ज्ञापन
😊 Please Share This News 😊
|
✍️ मनोज शर्मा, चंडीगढ़
सकेतड़ी मंदिर के सड़क की मरम्मत को लेकर दिया ज्ञापन
चंडीगढ़ : पूर्वांचल वेल्फेयर एसोसिएशन, ट्राईसिटी के पदाधिकारीयों ने हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता से मुलाक़ात कर शिव मंदिर, सकेतड़ी की ओर जाने वाली सड़क, जिसकी लम्बे वक्त से मरम्मत नहीं की गयी है। उसकी मरम्मत कर फिर ठीक से बनाए जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन के संयुक्त सचिव सुनील गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि ज्ञानचंद गुप्ता ने जल्द इस ओर ध्यान देने व कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया। इस दौरान संस्था के चेयरमेन रजिंदर सिंह, अध्यक्ष डीके सिंह, महासचिव भोला राय, उपाध्यक्ष राजीव गोविंद राव, शशिशंकर तिवारी व संजय चौबे व अन्य पदाधिकारीगण व सदस्य भी मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |