News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ विश्व हिंदू परिषद के चंडीगढ़ प्रभारी नियुक्त किए गए सुरेश राणा

✍️ मनोज शर्मा, चंडीगढ़

 

चंडीगढ़ : विश्व हिंदू परिषद पंजाब की एक अहम बैठक पंजाब प्रदेश के प्रांत अध्यक्ष संतोष गुप्ता की अध्यक्षता में हुई जिसमें संगठन के पंजाब प्रांत के सभी प्रमुख पदाधिकारियों ने भाग लिया । इस बैठक में विहिप पंजाब का काम सुचारू रूप से करने के लिए 30 जिलों के प्रभारी नियुक्त किए गए, जिसमें चंडीगढ़ के 3 व्यक्तियों गिरीश सचदेवा, सुभाष गोयल और सुरेश राणा को समाज और संगठन की सेवा का मौका दिया गया। इस बैठक में डा सुभाष गोयल को श्री फतेगढ़ साहिब प्रभारी, गिरिश सचदेवा को मोहाली जिला प्रभारी एवम पंजाब प्रांत के प्रचार प्रसार प्रमुख सुरेश राणा को चंडीगढ़ विश्व हिंदू परिषद का प्रभारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया । सुरेश राणा विश्व हिंदू परिषद से पिछले 30 सालों से जुड़े हुए हैं, इससे पहले वह बजरंग दल के चंडीगढ़ के संयोजक भी रहे हैं और लगभग 10 सालों से वह विश्व हिंदू परिषद के मंत्री भी रहे हैं । विश्व हिंदू परिषद द्वारा कई संघर्षों में उनका बहुत योगदान रहा है ।

इस मौके पर बोलते हुए सुरेश राणा ने बताया कि मै पंजाब के साथ-साथ चंडीगढ़ में भी सक्रिय हूँ,और चंडीगढ़ बिहिप का मंत्री रहते हुए संगठन को मजबूत करने का प्रयास किया और धर्मो रक्षति: रक्षिता: के सिद्धांत को लेकर आगे चले हैं। चंडीगढ़ विश्व हिंदू परिषद मेरे लिए परिवार है अब चंडीगढ़ के संगठन को और मजबूत करने के लिए प्रयासरत रहूंगा ।